वेल्डिंग करने वाले के खाते में पाकिस्तान से 70 लाख की फंडिंग से हड़कंप
गाजियाबाद की फरीदनगर में वेल्डिंग का काम करने करने वाले युवक रियाजुद्दीन के खाते में पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को फंडिंग करने का बड़ा मामला मामला सामने आया है

जांच एजेंसियां कर रही हैं जांच
रियाजुद्दीन का बैंक खाता बिहार के चंपारण के इजहरुल हसन नामक व्यक्ति के मोबाइल से ऑपरेट किया जा रहा था यह बैंक खाता बिहार के चंपारण जिले के एड्रेस से चलाया जा रहा था। यूपी एटीएस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त को फरीदनगर गाजियाबाद से पकड़ा है। अभियुक्त रियाजुद्दीन से एटीएस द्वारा पूछताछ की जा रही है।30 दिन के अंदर पाकिस्तान से 70 लाख आए रुपए युवक के खाते में
पुलिस सूत्रों के अनुसार एटीएस युवक से पूछताछ कर रही है और क्योंकि उसके खाते में 30 दिन के अंदर पाकिस्तान से आतंकियों के लिए 70 लाख रुपए की फंडिंग हुई। जिसके खाते में फंडिंग की गई उस अभियुक्त का नाम रियाजुद्दीन बताया गया है जबकि इसका मोबाइल नंबर इज़हारुल हुसैन चंपारण बिहार का है। खाते में फंडिंग के बदले रियाजुद्दीन को 10000 प्रति माह दिए जा रहे थे।पेटीएम छापेमारी के दौरान रियाजुद्दीन नाम युवक को पकड़ा गया
रियाजुद्दीन के खाते में पुलिस के मुताबिक पिछले 30 दिन में 70 लाख पाकिस्तान की फंडिंग हुई और यह भी जानकारी में आया है कि वह फंडिंग करने के एवज में दस हजार अपने खाते में पैसा डलवाने के लेता था। जांच एजेंसी पता लगा रही हैं कि इस व्यक्ति के कितने खाते हैं और कितनी पाकिस्तान से फंडिंग आई है।पाकिस्तान से फंडिंग करने वाला खातेदार पिलखवा में वेंडिंग का काम करता है
पकड़े गए रियाजुद्दीन के बारे में पता लगा है कि वह वेल्डिंग का काम करता है और यहां गाजियाबाद में वह एटीएम पर आया था और यूपी एटीएस ने के मुताबिक सूचना के आधार पर जब उसके खाते में पैसे आए तभी से निगाह बनाई जा रही थी और जब वह गाजियाबाद के फरीदनगर में एटीएम पर आया छापेमारी के दौरान उसे पकड़ा गया। यूपी का खुफिया विभाग उसके खाते में 30 दिन के अंदर धड़ाधड़ 70 लाख रुपए ट्रांसफर देख हरकत में आया और उसे छापामारी करके पकड़ लिया गया और अब जांच एजेंसी उसके अन्य खातों का पता लग रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। Ghaziabad News मीना कौशिकमरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
जांच एजेंसियां कर रही हैं जांच
रियाजुद्दीन का बैंक खाता बिहार के चंपारण के इजहरुल हसन नामक व्यक्ति के मोबाइल से ऑपरेट किया जा रहा था यह बैंक खाता बिहार के चंपारण जिले के एड्रेस से चलाया जा रहा था। यूपी एटीएस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त को फरीदनगर गाजियाबाद से पकड़ा है। अभियुक्त रियाजुद्दीन से एटीएस द्वारा पूछताछ की जा रही है।30 दिन के अंदर पाकिस्तान से 70 लाख आए रुपए युवक के खाते में
पुलिस सूत्रों के अनुसार एटीएस युवक से पूछताछ कर रही है और क्योंकि उसके खाते में 30 दिन के अंदर पाकिस्तान से आतंकियों के लिए 70 लाख रुपए की फंडिंग हुई। जिसके खाते में फंडिंग की गई उस अभियुक्त का नाम रियाजुद्दीन बताया गया है जबकि इसका मोबाइल नंबर इज़हारुल हुसैन चंपारण बिहार का है। खाते में फंडिंग के बदले रियाजुद्दीन को 10000 प्रति माह दिए जा रहे थे।पेटीएम छापेमारी के दौरान रियाजुद्दीन नाम युवक को पकड़ा गया
रियाजुद्दीन के खाते में पुलिस के मुताबिक पिछले 30 दिन में 70 लाख पाकिस्तान की फंडिंग हुई और यह भी जानकारी में आया है कि वह फंडिंग करने के एवज में दस हजार अपने खाते में पैसा डलवाने के लेता था। जांच एजेंसी पता लगा रही हैं कि इस व्यक्ति के कितने खाते हैं और कितनी पाकिस्तान से फंडिंग आई है।पाकिस्तान से फंडिंग करने वाला खातेदार पिलखवा में वेंडिंग का काम करता है
पकड़े गए रियाजुद्दीन के बारे में पता लगा है कि वह वेल्डिंग का काम करता है और यहां गाजियाबाद में वह एटीएम पर आया था और यूपी एटीएस ने के मुताबिक सूचना के आधार पर जब उसके खाते में पैसे आए तभी से निगाह बनाई जा रही थी और जब वह गाजियाबाद के फरीदनगर में एटीएम पर आया छापेमारी के दौरान उसे पकड़ा गया। यूपी का खुफिया विभाग उसके खाते में 30 दिन के अंदर धड़ाधड़ 70 लाख रुपए ट्रांसफर देख हरकत में आया और उसे छापामारी करके पकड़ लिया गया और अब जांच एजेंसी उसके अन्य खातों का पता लग रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। Ghaziabad News मीना कौशिकमरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







