वेल्डिंग करने वाले के खाते में पाकिस्तान से 70 लाख की फंडिंग से हड़कंप

गाजियाबाद की फरीदनगर में वेल्डिंग का काम करने करने वाले युवक रियाजुद्दीन के खाते में पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को फंडिंग करने का बड़ा मामला मामला सामने आया है

Notee e1699937282623
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Nov 2023 03:51 PM
bookmark
Ghaziabad News :  गाजियाबाद के  फरीदनगर में वेल्डिंग का काम करने करने वाले एक युवक रियाजुद्दीन के खाते में पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को फंडिंग करने का बड़ा मामला मामला सामने आया है। युवक के खाते में पाकिस्तान से 30 दिन के अंदर 70 लाख रुपए आए हैं । यह युवक यूपी एटीएस छापामारी के दौरान गाजियाबाद फरीदनगर के एटीएम से पकड़ा गया है। इस बारे में गाजियाबाद ग्रामीण के डीसीपी विवेक चंद्र यादव के मुताबिक रियाजुद्दीन के खाते में पाकिस्तान से फंडिंग की बात सामने आई है।

जांच एजेंसियां कर रही हैं जांच

रियाजुद्दीन का बैंक खाता बिहार के चंपारण के इजहरुल हसन नामक व्यक्ति के मोबाइल से ऑपरेट किया जा रहा था यह बैंक खाता बिहार के चंपारण जिले के एड्रेस से चलाया जा रहा था।  यूपी एटीएस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त को फरीदनगर गाजियाबाद से पकड़ा है। अभियुक्त रियाजुद्दीन से एटीएस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

30 दिन के अंदर पाकिस्तान से 70 लाख आए रुपए युवक के खाते में

पुलिस सूत्रों के अनुसार एटीएस युवक से पूछताछ कर रही है और क्योंकि उसके खाते में 30 दिन के अंदर पाकिस्तान से आतंकियों के लिए 70 लाख रुपए की फंडिंग हुई। जिसके खाते में फंडिंग की गई उस अभियुक्त का नाम रियाजुद्दीन बताया गया है जबकि इसका मोबाइल नंबर इज़हारुल हुसैन चंपारण बिहार का है। खाते में फंडिंग के बदले रियाजुद्दीन को 10000 प्रति माह दिए जा रहे थे।

पेटीएम छापेमारी के दौरान रियाजुद्दीन नाम युवक को पकड़ा गया 

रियाजुद्दीन के खाते में पुलिस के मुताबिक पिछले 30 दिन में 70 लाख पाकिस्तान की फंडिंग हुई और यह भी जानकारी में आया है कि वह फंडिंग करने के एवज में दस हजार अपने खाते में पैसा डलवाने के लेता था। जांच एजेंसी पता लगा रही हैं कि इस व्यक्ति के कितने खाते हैं और कितनी पाकिस्तान से फंडिंग आई है।

पाकिस्तान से फंडिंग करने वाला खातेदार पिलखवा में वेंडिंग का काम करता है

पकड़े गए रियाजुद्दीन के बारे में पता लगा है कि वह वेल्डिंग का काम करता है और यहां गाजियाबाद में वह एटीएम पर आया था और यूपी एटीएस ने के मुताबिक  सूचना के आधार पर जब उसके खाते में पैसे आए तभी से निगाह बनाई जा रही थी और जब वह गाजियाबाद के फरीदनगर में एटीएम पर आया छापेमारी के दौरान उसे पकड़ा गया। यूपी का खुफिया विभाग उसके खाते में 30 दिन के अंदर धड़ाधड़ 70 लाख रुपए ट्रांसफर देख  हरकत में आया और उसे छापामारी करके पकड़ लिया गया और अब जांच एजेंसी उसके अन्य खातों का पता लग रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। Ghaziabad News मीना कौशिक

मरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम ‌

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

Kumaraa e1699939681705
Kumar Vishwas
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:16 PM
bookmark
Kumar Vishwas : हाल ही में देश के जाने माने कवि कुमार विश्‍वास अपनी ताजा तरीन कविता को लेकर नहीं बल्कि एक अलग ही विवाद में फंस गए थे। हालांकि कि एक कवि और वो भी विख्‍यात कवि को ऐसे विवादों में फंसना शोभा नहीं देता है। हाल ही में उनके सुरक्षा कर्मियों और एक डाक्‍टर के बीच मारपीट की घटना घटित हुई और इसका किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन विवाद को बढ़ते देख कुमार विश्‍वास ने बड़ा दिल दिखाया और दीपावली की शाम उस डाक्‍टर पल्‍लव वाजपेयी के घर भगवान श्रीराम की तस्‍वीर भेंट करने के लिए जा पहुंचे।

कुमार विश्‍वास डाक्‍टर के घर दीपावली पर पहुंचे

देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास अचानक दीपावली की शाम डॉ. पल्लव वाजपेयी से मिलने उनके घर पहुंच गए। वहां उन्‍होंने सुरक्षाकर्मियों से हुए विवाद पर एक बार फिर डॉ. पल्लव से क्षमा मांगी और उन्हीं के साथ उनके घर पर दिवाली मनाई और उन्‍हें भगवान श्रीराम की मूर्ति भी भेंट की।

सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास विवादों में

कुमार विश्‍वास के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच मारपीट की घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास विवादों में छा गए। कवि कुमार की तरफ से इस पूरे विवाद पर तमाम सफाई पेश करने के बावजूद मामले की जांच जारी है। सीआरपीएफ ने भी हाल ही में जांच पूरी होने तक विश्वास की सुरक्षा में तैनात तीन जवानों को ड्यूटी से हटा लिया। इनकी जगह नए जवानों को तैनात किया गया है। इसी बीच, रविवार की शाम दीपावली के दिन कुमार विश्वास पीड़ित डॉक्टर पल्लव वाजपेयी से मिलने उनके घर पहुंच गए। और इस दौरान उन्होंने डाक्‍टर के परिवार के साथ दीपावली भी मनाई। Kumar Vishwas News in hindi

कुमार विश्वास सवालों के घेरे में

मारपीट का यह विवाद सामने आने के बाद से कुमार विश्वास सवालों के घेरे में थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का रवैया भी आक्रामक हो गया था। आईएमए ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। माना जा रहा है कि अपनी छवि को पहुंच रहे नुकसान को देखते हुए और विवाद खत्म करने की कोशिश के तहत कुमार विश्वास पीड़ित डॉक्टर के घर पहुंचे और उनसे क्षमा मांगी। और उनके परिवार के साथ दीपावली मनाकर गिले शिकवे मिटाने का भरपूर प्रयास भी किया।

भगवान राम की मूर्ति भेंट की

डॉ. कुमार विश्वास ने प्रताप विहार निवासी डॉ. पल्लव वाजपेयी के परिचितों के माध्यम से उनके घर जाने का समय मांगा और दीपावली की शाम उनके घर पहुंच गए। उनसे और उनके परिवार से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना। उन्हें भगवान राम की मूर्ति भी भेंट की। और दीपावली संग में मनाकर परिवार और डाक्‍टर के मन का गिला शिकवा मिटाने का प्रयास भी किया।

महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

धमाके वाली नाल से उड़ा दिया गुप्तांग, युवक की मौत

गाज़ियाबाद में थाना लिंक रोड क्षेत्र के गांव झंडापुर में अतिसवाजी के दौरान हुई झगड़े में एक दोस्त ने अपने दोस्त के  गुप्तांग पर निशाना साधकर आतिशबाजी वाली नाल से फायर कर दिया

Potas e1699860181218
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:11 AM
bookmark
Ghaziabad News : गाज़ियाबाद में थाना लिंक रोड क्षेत्र के गांव झंडापुर में आतिशबाज़ी के दौरान हुये झगड़े में एक दोस्त ने अपने दोस्त के गुप्तांग पर निशाना साधकर आतिशबाजी वाली नाल से फायर कर दिया। इससे दोस्त का गुप्तांग उड़ गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पटाखों पर लगे प्रतिबंध के बाद लोगों ने स्टील की नाल के जरिए बनाए गए एक विशेष यंत्र से पटाखे जैसी आवाज निकालने की जुगाड़ कर रखा है और यह हर गली मोहल्ले में बहुतायत में इस्तेमाल किया गया। इसमें गंधक और पोटाश का इस्तेमाल किया जाता है। इस विशेष यंत्र की मदद से एक दोस्त ने दोस्त के शरीर के गुप्तांग को निशाना साधकर स्टील की नाल से आवाज करने वाला यंत्र चला दिया। इससे दोस्त का गुप्तांग उड़ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया।वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धमाके वाली नाल से उड़ा दिया गुप्तांग, युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार झंडा पुर गांव में किराए के मकान में नाटू उर्फ अफजल 25 वर्ष, उसका दोस्त प्रदीप पुत्र हरेराम रहते थे। दोनों मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। कल दिवाली पर दोनों आतिशबाजी कर रहे थे। अतिशबाजी के दौरान दोनों में कहा सुनी हो गई तथा बात गाली-गलौज पहुंच गई। जिससे नाराज प्रदीप ने नाल में गन्धक - पोटास डाल कर उसके पीछे मलद्वार के पास सटाकर फायर कर दिया। जिससे उसका गुप्तांग भी उड़ गया। इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो घायल को पुलिस ने तुरंत एमएमजी हास्पिटल में भर्ती कराया ।जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । एसीपी भाष्कर वर्मा का कहना हैं कि दोनो दोस्त थे और एक झंडापुर में किराए पर रहते थे। दोनो ने कल नशा कर रखा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था । इसी बीच एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के ऊपर गंधक पोटाश से आवाज करने वाले यंत्र से फायर कर दिया। जिससे यह घटना घटी। पुलिस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही हैं। शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया हैं । आरोपी अभी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाकर तलाश की जा रही है। एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

मरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम ‌