Thursday, 5 December 2024

बेटी को स्कूल छोड़ने 25वीं मंजिल से लिफ्ट से आ रहे थे.. तो हुआ कुछ ऐसा

सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी में स्कूली छात्र और उसके पिता का लिफ्ट में 10 मिनट फंसने का मामला विजयनगर थाने पहुंचा है।

बेटी को स्कूल छोड़ने 25वीं मंजिल से लिफ्ट से आ रहे थे.. तो हुआ कुछ ऐसा

Ghaziabad News  गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी में स्कूली छात्र और उसके पिता का लिफ्ट में 10 मिनट फंसने का मामला विजयनगर थाने पहुंचा है। सिद्धार्थ विहार की ग्रैंड सोसाइटी में 25वीं मंजिल पर रहने वाले सुधाकर यादव और उनकी बेटी जब अपनी बेटी को सुबह स्कूल छोड़ने जा रहे थे तो लि‍फ्ट अचानक रुक गई। और लिफ्ट के डिस्प्ले ने भी काम करना बंद कर दिया। ऐसे में सुधाकर यादव और उनकी बेटी 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। बेटी चिल्लाती रही कोई तो सुन लो हमारी आवाज। उन्होंने इस बीच में इंटर कॉल पर गार्ड को अपने फंसे होने की बात बताई और तुरंत गेट खोलने के लिए कहा। लेकिन गार्ड अप्रशिक्षित था इसलिए लि‍फ्ट में जोरदार धक्का लगा जिससे पिता पुत्री दोनों बुरी तरह से घबरा गए और अभी तक दहशत में हैं। फिर उन्होंने मामले की शिकायत 112 पर की।

सुधाकर यादव ने लगाया है आरोप, आए दिन रहती है सोसाइटी की लिफ्ट खराब

सुधाकर यादव और अन्य सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आमतौर पर प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी की लिफ्ट आए दिन खराब होती रहती है। कई ऐसे हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रबंधन लि‍फ्ट को ठीक करने में कामयाब नहीं हो पा रहा। उल्टे प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था ऐसे में सुधाकर को पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।

Ghaziabad News

विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया

मामला को बढ़ते देख सोसायटी प्रबंधन ने इसे दबाने का प्रयास किया। इस पर सुधाकर यादव ने पुलिस को कॉल करके लिफ्ट खराब होने की बात बताई। सुधाकर यादव 22वीं 25वीं मंजिल पर रहते हैं और सुबह अपनी बेटी को छोड़ने स्कूल लिफ्ट से जा रहे थे। अचानक लिफ्ट खराब हो गई और वह 10 मिनट तक फंसे रहे और जब गार्ड ने लिफ्ट की से उसे खोलने की कोशिश की तो लिफ्ट में धड़ाम से झटका लगा, जिससे दोनों पिता पुत्री बुरी तरह से घबरा गए। हादसे से डर कर पुलिस को इस बाबत शिकायत दर्ज करके बताया है कि यह जिंदगी के लिए आए दिन खराब लिफ्ट खतरा बना हुआ है, इसे तत्काल रूप से दुरुस्त कराया जाना चाहिए।

Ghaziabad News

सोसाइटी में पहले भी हो चुकी है कई बार लिफ्ट खराब

समिति के लोगों के मुताबिक कई बार लिफ्ट खराब हो चुकी है। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें बच्ची घायल हुई और गुरप्रीत तब घबरा गए थे जब वह 16 वी मंजिल पर थे और साल्वी अचानक सातवीं मंजिल से धड़ाम से सीधे बेसमेंट में जा पहुंची थी। यह स्थिति समिति के निवासियों के लिए खतरा है और उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। लिफ्ट में टेक्नीशियन की व्यवस्था हमेशा रहनी चाहिए। और समय-समय पर उसकी जांच होती रहनी चाहिए। सोसायटी में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बता दें कि 22 अक्टूबर 2022 को लिफ्ट में 12 वर्ष की बच्ची घायल हो गई थी, 13 फरवरी को लिफ्ट की टाइल्स टूट गई थी। 15 अक्टूबर को गुरप्रीत के साथ सुरभि सातवीं मंजिल से अचानक बेसमेंट में आ गई थी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

यूपी में हुए बम्पर तबादले, पुलिस अफ़सरों को मिली नई तैनाती

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post