Site icon चेतना मंच

घर में अकेली दो बहनों को बंधक बनाकर लुटेरों ने आखिर क्‍या किया

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News गाजियाबाद। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर जिला पार्क के इलाके में रविवार शाम 5:00 बजे बेखौफ लुटेरों ने घर में घुसकर दो बहनों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की। लुटेरों ने घर में कुंडा खटखटाकर के सामने वाले प्लाट के बारे में पूछने के बहाने दरवाजा खुलवाया और पीछे से दो अन्य बदमाश घर में घुस गए। घर में दो बहनें अकेली थी, बड़ी बहन को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Ghaziabad News

यह था पूरा मामला

थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस एसीपी के मुताबिक 9 तारीख शनिवार को देर शाम राजेश वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटियां छोटी बहन मानसी और बड़ी बहन चांदनी घर पर अकेली थी। दरवाजा खटखटाने पर छोटी बहन मानसी ने दरवाजा खोला तो 40 से 45 की उम्र के लगभग व्यक्ति ने सामने वाले प्लॉट के बारे में पूछताछ की और इतने में गेट से उसके पीछे दो लोग और घुस आए और उन्होंने चांदनी को बंधक बना लिया। और फिर तीनों ने दोनों बहनों को बंधक बनाकर उनके घर में लूटपाट की और डेढ़ लाख रुपये और जेवरात लूट कर ले गए।

Ghaziabad News

 सामने वाले प्लॉट की जानकारी पूछने के बहाने घुसे

पुलिस के मुताबिक घटना की शिकायत उनके पिता राजेश वर्मा ने थाने में जाकर देर शाम शनिवार को लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई। इलाके में खुलेआम दरवाजा खुलवाकर लूटपाट की घटना से दहशत का माहौल है। अब बदमाशों को पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं। आमजन की चिंता सुरक्षा को लेकर बढ़ गई है कि वह घर बार में अपने बच्चों को छोड़ कर नौकरी पर नहीं जा सकते।

 घटना की जांच के लिए टीम गठित

पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित करके जांच शुरू कर दी है। लोनी एसीपी के मुताबिक सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। घटना की जानकारी से ऐसा लगता है प्राथमिक रूप से संभवत: किसी ने घर की अच्छी तरह जानकारी कर ली होगी और दोनों बहनों के घर में अकेले होने की संभावना देखते हुए गेट खुलवाकर इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक घटना का पर्दाफाश शीघ्र टीम द्वारा किया जाएगा।

प्रस्तुति मीना कौशिक

बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version