Ghaziabad School Shutdown : उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन जहां लोगों को सर्दी से प्रकोप से बचाने के लिए रात के साथ साथ दिन में भी अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहा है, वहीं दूसरी ओर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहा है।
Ghaziabad School Shutdown
इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के सभी स्कूलों में अगले चार दिन के लिए शटडाउन की व्यवस्था लागू कर दी गई है।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि जनपद के अगले दो दिनों के लिए सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। गुरुवार और शुक्रवार के अवकाश का अवकाश घोषित होने के बाद शनिवार और रविवार को स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस तरह गाजियाबाद के सभी स्कूलों में अगले चार दिन तक शटडाउन की व्यवस्था रहेगी।
मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक सर्दी का प्रकोप बना रहा सकता है। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा स्कूल कालेजों में शीतकालीन अवकाश किया जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में जहां शीतलहर चल सकती है, वहीं दूसरी ओर पारा भी बेहद नीचे गिर सकता है।
Gautam Budh Nagar School Lockdown : गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों में लॉकडाउन
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।