रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वालों का हुआ ऐसा हश्र

पुलिस .कमिश्नरेट थाना लोनी पुलिस टीम ने त्यागी मार्केट में 2 दिसंबर को अब्दुल सलाम से रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी दो बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार किया।

08 e1702212229477
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:44 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। पुलिस .कमिश्नरेट थाना लोनी पुलिस टीम ने त्यागी मार्केट में 2 दिसंबर को अब्दुल सलाम से रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी दो बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक बदमाश सैफ का पिता पहले से जेल में सजा काट रहा है। और सैफ ने अपने पिता के दोस्त पवन ऊर्फ कल्लू के कहने पर रंगदारी की घटना को अंजाम दिया और वादी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह था पूरा मामला

पुलिस एसीपी के मुताबिक 2 दिसंबर को अब्दुल सलाम पुत्र युसूफ लोन निवासी त्यागी मार्केट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी के फोन पर उनसे रंगदारी मांगी गई थी और दो लड़के उनके घर जाकर धमका कर जान से मारने की धमकी देकर गए थे और वह रंगदारी वसूलने आए थे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उनकी तलाशी के लिए टीम गठित कर दी थी और टीम गठित करने के बाद मुखबिर की सूचना पर उक्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के नाम

पुलिस के मुताबिक आरोपी अभियुक्त मोहम्मद सैफ 23 वर्ष और उसके दोस्त उत्तम विहार निवासी केतन केतन 21 वर्ष पुत्र राजकुमार दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला की केतन और सैफ पुताई का काम करते हैं और दोनों में मित्रता हो गई। सैफ के पिता जो किसी मामले में डासना जेल में बंद हैं और वह मामले की सुनवाई में अक्सर कोर्ट में जाते रहते थे। और उसी दौरान पवन ऊर्फ कल्लू नाम का उनका दोस्त भी आता रहता था सैफ अपने पिता की पैरवी के लिए कोर्ट में जाता था। और वहां सैफ के पिता से पवन ऊर्फ कल्लू भी मिलने जाता था। कल्लू ने सैफ और केतन को लालच देकर उनसे छोटा फोन मांगा और उसमें नई सिम डालकर त्यागी मार्केट निवासी अब्दुल सलाम को रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दी। और उसे रंगदारी वसूलने के लिए फोन किया और इनसे कहा कि तुम्हें अच्छे पैसे मिलेंगे। पूछताछ में केतन और सैफ ने कहा कि हम लालच में आ गए और हम पैसे वसूलने पहुंच गए। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो हम उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग आए।

Ghaziabad News

दोनों आरोपी की पुताई के दौरान हो गई थी मित्रता

पुलिस ने बताया अभियुक्त केतन पुत्र राजकुमार उम्र 23 वर्ष हर्ष विहार उत्तम विहार का निवासी है जिसका मूल पता अंबेडकर चौपाल ग्राम पसोंडा थाना टीला मोड़ गाजियाबाद का रहने वाला है। और दूसरा अभियुक्त मोहम्मद साहब और सैफ खान पुत्र मुस्ताक निवासी पासौंदा थाना टीला मोड गाजियाबाद के रहने वाले हैं। और दोनों में पुताई का काम साथ-साथ करने पर मित्रता हो गई ।और सैफ ने अपने पिता के दोस्त के कहने पर केतन का मोबाइल पैसे का लालच देकर ले लिया। उसी के फोन से रंगदारी मांगी गई और दोनों को रंगदारी लेने के लिए भेजा गया था। प्रस्तुति मीना कौशिक

बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

घर में अकेली दो बहनों को बंधक बनाकर लुटेरों ने आखिर क्‍या किया

थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर जिला पार्क के इलाके में रविवार शाम 5:00 बजे बेखौफ लुटेरों ने घर में घुसकर दो बहनों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की।

5 8 e1702206179855
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:36 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर जिला पार्क के इलाके में रविवार शाम 5:00 बजे बेखौफ लुटेरों ने घर में घुसकर दो बहनों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की। लुटेरों ने घर में कुंडा खटखटाकर के सामने वाले प्लाट के बारे में पूछने के बहाने दरवाजा खुलवाया और पीछे से दो अन्य बदमाश घर में घुस गए। घर में दो बहनें अकेली थी, बड़ी बहन को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Ghaziabad News

यह था पूरा मामला

थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस एसीपी के मुताबिक 9 तारीख शनिवार को देर शाम राजेश वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटियां छोटी बहन मानसी और बड़ी बहन चांदनी घर पर अकेली थी। दरवाजा खटखटाने पर छोटी बहन मानसी ने दरवाजा खोला तो 40 से 45 की उम्र के लगभग व्यक्ति ने सामने वाले प्लॉट के बारे में पूछताछ की और इतने में गेट से उसके पीछे दो लोग और घुस आए और उन्होंने चांदनी को बंधक बना लिया। और फिर तीनों ने दोनों बहनों को बंधक बनाकर उनके घर में लूटपाट की और डेढ़ लाख रुपये और जेवरात लूट कर ले गए।

Ghaziabad News

 सामने वाले प्लॉट की जानकारी पूछने के बहाने घुसे

पुलिस के मुताबिक घटना की शिकायत उनके पिता राजेश वर्मा ने थाने में जाकर देर शाम शनिवार को लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई। इलाके में खुलेआम दरवाजा खुलवाकर लूटपाट की घटना से दहशत का माहौल है। अब बदमाशों को पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं। आमजन की चिंता सुरक्षा को लेकर बढ़ गई है कि वह घर बार में अपने बच्चों को छोड़ कर नौकरी पर नहीं जा सकते।

 घटना की जांच के लिए टीम गठित

पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित करके जांच शुरू कर दी है। लोनी एसीपी के मुताबिक सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। घटना की जानकारी से ऐसा लगता है प्राथमिक रूप से संभवत: किसी ने घर की अच्छी तरह जानकारी कर ली होगी और दोनों बहनों के घर में अकेले होने की संभावना देखते हुए गेट खुलवाकर इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक घटना का पर्दाफाश शीघ्र टीम द्वारा किया जाएगा। प्रस्तुति मीना कौशिक

बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में 92 होर्डिंग और लाउडस्पीकर  भवन मालिकों को करेंगे हैरान.. जानिए क्या है मामला

भवन कर टैक्स भरने के लिए होर्डिंग और लाउडस्पीकर लगाने, उसे भवन टैक्स दाताओं को आगाह करने की योजना बनाई है।

गाजियाबाद में 92 होर्डिंग और लाउडस्पीकर  भवन मालिकों को करेंगे हैरान.. जानिए क्या है मामला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:31 AM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद में संपत्ति भवन कर बकायादारों पर शिकंजा दिन-दिन तेजी से बढ़ रहा है मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के लिए गाजियाबाद संपत्ति कर विभाग ने शहर भर में 92 जगह बड़े-बड़े भवन कर टैक्स भरने के लिए होर्डिंग और लाउडस्पीकर लगाने, उसे भवन टैक्स दाताओं को आगाह करने की योजना बनाई है। अगले दो दिन में गाजियाबाद में जगह-जगह भवन कर के लिए यह बोर्ड आपको हर जगह नजर आएंगे। और लाउडस्पीकरो से अनाउंसमेंट करके बकायादारों को आगाह किया जाएगा। और इतने पर भी अगर कोई भवन कर नहीं जमा कर रहा तो फिर बकायादारों की खैर नहीं क्योंकि इसके बाद सीधे नोटिस के बाद सीधे कड़ी कार्रवाई करके जुर्माना, सजा, भवन सील करने और कुर्की की तैयारी की गई है। चिन्हित भवनों पर नोटिस भी चस्पा करने की है तैयारी। नगर निगम तेजी से बाकायदारों की लिस्ट बन रहा है और निर्धारित सीमा में टैक्स न भरने पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी।

संपत्ति विभाग 95 प्रतिशत उगाही मार्च तक करने के लिए तैयार

गाजियाबाद नगर आयुक्त के निर्देशन में गाजियाबाद मुख्य संपत्ति कर अधिकारी संजीव सिन्हा ने गाजियाबाद के सभी जोन में संबंधित अधिकारियों को होर्डिंग लगाने के निर्देश दे दिए हैं। और दो दिन बाद लाउडस्पीकरों से भी जगह-जगह अनाउंसमेंट की जाएगी। मुख्य संपत्ति कर अधिकारी संजीव सिन्हा ने बातचीत में बताया कि पिछले 6 माह में नगर निगम ने भवन संपत्ति कर में 54 परसेंट का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है और मार्च तक हर हाल में 95% राजस्व हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। कर अधिकारी संजीव सिन्हा ने बताया अगले दो दिन में गाजियाबाद के 92 जगह पर भवन कर जमा करने संबंधी जागरूकता के लिए 92 जगह पर बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर जनता को चेताया जाएगा।

Ghaziabad News

 टैक्स न देने वालों को किया जा रहा है चिन्हित

समय पर टैक्स भर दें और सेल्फ एसेसमेंट करके शीघ्र टैक्स भरने की कवायद शुरू कर दें अन्यथा टैक्स न भरने या कर चोरी की स्थिति पाए जाने पर कर दाताओं पर कड़ी कार्रवाई करके भवन कर राजस्व वसूला जाएगा और इस बाबत भवन, सोसाइटीज और तमाम घर चिन्हित कर लिए गए हैं जो अभी टैक्स से छूटे हुए हैं।

कर चोरी करने वालों की खैर नहीं

मुख्य संपत्ति कर अधिकारी सिन्हा ने कहा कि राजस्व वसूली में कोई लापरवाही और ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं और अलग-अलग जॉन का लक्ष्य तय किया गया है। निर्धारित समय में कर दाताओं को विभाग ने छूट का भी प्रावधान रखा है और सेल्फ मूल्यांकन का भी प्रावधान कर रखा है इसके बावजूद अगर कोई कर चोरी करने की नियत रखता है तो उन्हें कानून के शिकंजे में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ghaziabad News

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने दिए थे राजस्व वसूली के कड़े निर्देश

गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक करके सभी संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग जोन का संपत्ति कर का लक्ष्य दिया था और राजस्व वसूली में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त न करने के निर्देश भी दिए गए थे। इस बाबत सभी जोन को लाउडस्पीकर से और होर्डिंग से चेतावनी देने का कार्य अगले 2 दिन में किया जा रहा है। इसलिए हो जाएं सावधान कभी भी भवन कर ना देने पर आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। प्रस्तुति मीना कौशिक

बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।