Tuesday, 3 December 2024

15 करोड़ की लागत से गाजियाबाद में बनेगा राष्ट्रपति भवन के अमृत गार्डन को टक्कर देने वाला पार्क

जल्द ही शहर में नवग्रह वाटिका, औषधीय पेड़ पौधों और, रोज गार्डन वाला  “बायोडायवर्सिटी पार्क” बनाया जाएगा

15 करोड़ की लागत से गाजियाबाद में बनेगा राष्ट्रपति भवन के अमृत गार्डन को टक्कर देने वाला पार्क

Ghaziabad Biodiversity Park : मीना कौशिक / गाजियाबाद से बड़ी खबर है जल्द ही शहर में नवग्रह वाटिका, औषधीय पेड़ पौधों और, रोज गार्डन वाला  “बायोडायवर्सिटी पार्क” बनाया जाएगा ।  65 एकड़ में फैला यह बायोडायवर्सिटी पार्क महामाया स्टेडियम के  पिछले हिस्से में बनने जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने 65 एकड़ में महामाया स्टेडियम के पीछे बनने वाले पहले बायोडायवर्सिटी पार्क का प्रारूप और योजनाबद्ध डीपीआर बनाकर प्रमुख सचिव को सौंप दिया  है।

15 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा गाजियाबाद का बायोडायवर्सिटी पार्क

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में महामाया स्टेडियम के पीछे बनाए जाने वाले बायोडायवर्सिटी पार्क की कई विशेषताएं होंगी,यह लगभग 15 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रपति भवन के अमृत गार्डन के तर्ज पर रोज गार्डन, सुंदर फव्वारे, और 100 से अधिक औषधीय पेड़ पौधे, फल फूल सब्जियों के मन भाते पेड़ पौधे, बच्चों को लुभाने वाले झूले, प्ले कोर्ट और इसके साथ ही सबसे बड़ा आकर्षण नवग्रह वाटिका होगा। यानी हर वर्ग के पर्यटक के लिए बायोडायवर्सिटी पार्क एक मुख्य आकर्षण केंद्र बनने जा रहा है। अभी तक गाजियाबाद वालों को अपनी छुट्टियां मनाने के लिए नेशनल पार्क नैनीताल और जड़ी बूटियों के लिए हरिद्वार जाना पड़ता था लेकिन अब गाजियाबाद के बायोडायवर्सिटी पार्क में ही तमाम आकर्षण उपलब्ध होंगे। और यह है पार्क सुंदरता के साथ-साथ  राजस्व भी देगा ।

Ghaziabad Biodiversity Park In Hindi 

 बायोडायवर्सिटी पार्क देखने का लगेगा टिकट
अभी तक महामाया स्टेडियम के पीछे गंदगी का आलम दिखाई देता था लेकिन अब यहाँ खूबसूरत पार्क नज़र आयेगा इतना ही नहीं सीवरेज का पानी भी पेड़ पौधे की सिंचाई में परिष्कृत करके पेड़ पौधों में लगाए जाने की योजना है। यहां जाने के लिए जीटी रोड के साथ मल्टी लेवल पार्किंग और मेट्रो स्टेशन से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस पार्क के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रमुख सचिव को डीपीआर सौंप दी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बायो डायवर्सिटी पार्क के निर्माण का कार्य विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। बता दें कि महामाया स्टेडियम के पीछे बायो डायवर्सिटी पार्क तैयार किया जाएगा। इसमें फूल, सब्जी, औषधि सहित यहां 100 से अधिक किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। बायो डायवर्सिटी पार्क को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा जहां रेस्टोरेंट, फव्वारे आकर्षण के केंद्र होंगे। यहां जाने के लिए टिकट लगेगा।

Ghaziabad News In Hindi 

बदल जाएगी सूरत 

महामाया स्टेडियम के पीछे जमीन पर कूड़ा एकत्रित होता था, जिसमें अक्सर आग लगा दी जाती थी। यहां शहर के कई हिस्सों से आकर गंदा पानी भी इकट्ठा होता है। जिस कारण यह प्रदूषण की बड़ी वजह बनता जा रहा है। पास में ही बने साईं उपवन और इको पार्क को भी इससे नुकसान हो रहा था। इसलिए बायो डायवर्सिटी पार्क बनाने का फैसला किया गया।  कचरे को भी ग्रीन माउंट में परिवर्तित कर दिया जाएगा, चारों तरफ हरियाली होगी ।  नगर आयुक्त द्वारा पूरी योजना की डीपीआर 15 करोड़ के खर्च के संभावित बजट के साथ मुख्य सचिव को सौंप दी गई है।

यूपी में हुए बम्पर तबादले, पुलिस अफ़सरों को मिली नई तैनाती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post