गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देश की जनता को पहली रैपिडेस्क ट्रेन की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कल जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि ऑन लाइन क्लासेज इस दौरान लगेंगी।
जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को रैपिडेस्क ट्रेन का उद्घाटन करने गाजियाबाद आएंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10.00 से 11.00 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से 11:15 से 11:50 तक प्रधानमंत्री द्वारा प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांजिस्ट सिस्टम कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री साहिबाबा में बने स्टेशन से रैपिडेस्क ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 12:00 से 01:00 बजे तक आवास विकास मैदान में प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूल बंद होने के बाद भी ऑन लाइन क्लासेज होंगी। प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
गाजियाबाद सांसद की अपील
गाजियाबाद के सांसद व पूर्व जनरल वी.के. सिंह ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की है। प्रधानमंत्री कल रैपिडेस्क ट्रेन का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इसके लिए सांसद जनरल वी.के. सिंह ने यह अपील जारी की है।
इज़राइल पर अपडेट: बाइडेन के बाद सुनक पहुँच रहे हैं इज़राइल, हमजा यूसुफ ने रखा गाजा में सहायता का प्रस्ताव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।