Ghaziabad: अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद में लुटेरों ने फोन लूटने की एक ऐसी घटना को अंजाम दिया था, जिसमें एबीईएस इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति की मौत हो गई थी। अब फिर से ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें चलते रिक्शा में बैठी महिला से आईफोन लूटने की कोशिश की है। गाजियाबाद की पिछली खूनी घटना की ही तरह इस बार भी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
महागुन माइवुड्स सोसाइटी निवासी ज्योति मौर्य हुई इस वारदात का शिकार:
Ghaziabad News In Hindi
आईफोन लूटने के दौरान महागुन माईवुड्स सोसाइटी निवासी ज्योति मौर्या सड़क पर गिरकर घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योति मौर्य के पति की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। महागुन माईवुड्स सोसाइटी निवासी साकेत श्रीवास्तव की पत्नी ज्योति से चलते ऑटो में दो बाइक स्वरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया। ज्योति के पति ने शिकायत बिसरख कोतवाली से की। शिकायत में उसके पति ने कहा है उसकी पत्नी ज्योति मौर्य 13 नवंबर को पत्नी ज्योति मौर्या ऑटो से सेक्टर-70 में अपनी सहेली से मिलने जा रही थी। गाजियाबाद के गौर सिटी मॉल के सामने सहेली से बात करने के लिए ज्योति कॉल करने वाली थी। तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने चलते ऑटो से ही आईफोन लूट लिया। मोबाइल बचाने के लिए ज्योति अपने मोबाइल को मजबूती से पकड़ लिया, लेकिन बदमाशों ने उसके साथ धक्का मुक्की की, जिस दौरान ज्योति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। चलते ऑटो से नीचे गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बदमाशों को पकड़ने में दिखाई हिम्मत:
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन लुटेरे बाइक पर सवार थे, इसलिए इस छीनाझपटी में ज्योति को काफी चोट लग गई। और आरोपी बदमाश तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाकर फरार हो गए। उन्होंने राहगीरों की मदद से वारदात की सूचना पुलिस को दी।गाजियाबाद पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीता के मुताबिक घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।
पिछले 2 महीने में दर्ज हुए लूट के 7 मामले:
गाजियाबाद में बाइक सवार लुटेरों ने जनता की चिंता बढ़ा दी है। डर के मारे लोगों का आना-जाना मुहाल हो गया है। यहां तक कि इस क्षेत्र में बहू-बेटियों और युवाओं का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सवाल यह उठता है कि क्या गाजियाबाद के लोग इन बदमाशों के आतंक से आज़ाद हो पाएंगे। इनके डर से क्या लोग अपना काम धंधा छोड़ कर घर में दुबक कर बैठ जाएं या घर से बाहर मोबाइल फोन यूज करना छोड़ दें? क्योंकि यहां बदमाश उनका पीछा करके मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें गाजियाबाद में पिछले 2 महीने में इसी तरह की लगभग 7 घटनाएं हो चुकी हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद से जा रही एक एक छात्रा के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी और बदमाश ने उसे खींचकर चलते ऑटो से उसे नीचे गिरा दिया था और उसके सर की हड्डी टूट गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल तो पहुंचा दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गाजियाबाद की यह चिंताजनक स्थिति जनता के लिए प्रश्न खड़ा कर रही है कि वह अपने बच्चों और परिवार वालों को कैसे सुरक्षित और महफूज रखें।
प्रस्तुति मीना कौशिक
नोएडा से चल रहा विदेशी नागरिकों को ठगने का रैकेट, टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर बनाते थे निशाना