Namo Bharat Rapid Rail : दिल्ली से मेरठ का सफर मात्र 55 मिनट में पूरी कराने वाली रैपिडएक्स रेल पटरी पर दौडऩे लगी है। शुक्रवार को रैपिडएक्स रेल के 17 किमी दूरी वाले प्रथम चरण का उदघाटन पीएम मोदी ने किया है। रैपिडएक्स रेल को नमो भारत रेल का नाम दिया गया है। तेज गति वाली रैपिडएक्स ट्रेन अथवा नमो रेल का किराया बहुत सस्ता रखा गया है। रैपिडएक्स ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया मात्र 40 रूपए रखा गया है। इस दौरान आप 25 किलोग्राम तक वजन वाला सामान अपने साथ ले जा सकते हैं।
रैपिडएक्स ट्रेन का किराया कितना है ?
आप भी जान लीजिए RapidX Train अथवा नमो भारत ट्रेन में किराया कितना है। अभी रैपिडएक्स ट्रेन यानि नमो भारत का संचालन साहिबाबाद (गाजियाबाद) के स्टेशन से दुहाई (गाजियाबाद) गांव तक शुरू हुआ है। रैपिडएक्स ट्रेन में 2 श्रेणी बनाई गई हैं। एक सामान्य श्रेणी standard class है तो दूसरी श्रेणी का नाम प्रीमियम श्रेणी Premium Class रखा गया है। सामान्य श्रेणी में साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया 3 रूपये प्रति किलोमीटर रखा गया है। प्रीमियम श्रेणी में दोगुना किराया देना पड़ेगा। यह किराया 6 रूपये प्रति किलोमीटर रखा गया है। पूरे किराये की बात करें तो
साहिबाबाद से गाजियाबाद तक सामान्य श्रेणी में 30 रूपये और प्रीमियम श्रेणी में 60 रूपये रहेगा।
साहिबाबाद से गुलधर तक का किराया भी 30 रूपये व 60 रूपये ही रखा गया है।
साहिबाबाद से दुहाई गांव तक का किराया सामान्य श्रेणी में 40 रूपये तथा प्रीमियम श्रेणी में 80 रूपये रखा गया है।
साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक सामान्य श्रेणी में 50 रूपये तथा प्रीमियम श्रेणी में 100 रूपये किराया रखा गया है।
रैपिडएक्स ट्रेन में 90 सेंटीमीटर तक की हाईट वाले बच्चों को किराया नहीं देना पड़ेगा।
यह व्यवस्था भी की गयी है कि यात्री रैपिडएक्स ट्रेन में यात्रा करते समय 25 किलो तक वजन अपने साथ लेकर चल सकते हैं।
Namo Bharat Rapid Rail ढ़ेर सारी खूबियां
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि रैपिडएक्स ट्रेन अथवा नमो भारत ट्रेन बेहद तीव्र गति से चलने वाली एक नई ट्रेन है। रैपिडएक्स ट्रेन में हाईटेक कोच लगाये गये हैं। सभी कोच में एडजस्ट करने वाली आरामदायक सीटों को लगाया गया है। साथ ही कोच में डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है। स्क्रीन पर हर समय ट्रेन का रूट, स्टेशन का नाम व ट्रेन की स्पीड दिखाई जाएगी। हर एक ट्रेन में 6 कोच होंगे। इनमें 5 कोच स्टैंडर्ड यानि सामान्य श्रेणी के तथा एक कोच प्रीमियम श्रेणी का होगा। स्टैंडर्ड श्रेणी के कोचों में से एक कोच पूरी तरह से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगा। रैपिडएक्स ट्रेन का संचालन करने में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है। कम से कम 50 प्रतिशत महिला कर्मचारी रैपिडएक्स ट्रेन के संचालन में सहयोग करेंगी।
Noida Traffic Plan : नोएडा की इन सड़कों पर नहीं दौड़ सकेंगे वाहन, जानिए क्यों ?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।