Uncle nephew episode गाजियाबाद के व्यापारियों में आपसी सर फुटव्वल का मामला सामने आया है। जहां गाजियाबाद के व्यापारियों के दो गुट आपस में ही भिड़ रहे हैं। एक दूसरे को फंसाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करने और एक दूसरे पर गोली चलाने तक की शिकायतें अपर पुलिस आयुक्त तक जा पहुंची है। विडंबना यह है कि महानगर उद्योग व्यापार मंडल और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बीच जंग छिड़ी हुई है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने आज अपने तमाम व्यापारियों और सगे भाइयों सहित अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल के यहां न्याय के लिए दस्तक दी। और संदीप बंसल ने अपने सगे मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जबकि उद्योग व्यापार मंडल महानगर के गोपीचंद भी अपने भांजे के खिलाफ गोली चलाने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। संदीप बंसल का आरोप है कि गोपीचंद 2022 से लगातार छोटे मामलों में झूठे नामों से शिकायत कर के तंग करते आ रहे हैं।
दोनों तरफ से मामला पहुंचा पुलिस में
मामा भांजे दोनों ही व्यापारी हैं और एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। भांजा गाजियाबाद के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप बंसल हैं जिन्हें अपने ही मामा गोपीचंद के खिलाफ अपर पुलिस आयुक्त से गुहार लगानी पड़ी। अखिल भारतीय आप उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने तमाम व्यापारियों सहित आज गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल से न्याय की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप बंसल ने अपर पुलिस आयुक्त अग्रवाल को लिखित शिकायत दर्ज करके अपने सगे मामा गोपीचंद महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। और आरोप लगाया है कि मामा गोपीचंद चारों भाइयों को झूठा मुकदमा बनाकर गोली चलाने के आरोप में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। संदीप बंसल ने यह भी आरोप लगाया की गोपीचंद उन्हें जीएसटी के मामलों में फ़ूड डिपार्टमेंट में भी 2022 से झूठे नाम से शिकायत दर्ज करके तंग करते रहे हैं।
प्रतिष्ठित जाने-माने व्यापारी संदीप बंसल को क्यों कर रहे हैं गोपीचंद परेशान
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा है कि महानगर उद्योग व्यापार मंडल के उसके सगे मामा लंबे अरसे से चारों भाइयों को तंग करते चले आ रहे हैं। हम चार भाई मिलकर एक ही घर में एक साथ रहते हैं और एक साथ व्यापार करते हैं और हमारे मामा हमारी संपत्ति में से अनाधिकृत रूप से संपत्ति लेना चाहते हैं और जब हम भी हम उसका विरोध करते हैं तो वह झूठे झूठे नाम से हमारे व्यापार की शिकायतें जीएसटी विभाग, फूड डिपार्मेंट और जहां हमारा माल जाता है उन उपभोक्ताओं को नकली नाम से शिकायत करके हमें फसाने में कोई कोर का असर नहीं छोड़ते। और यह लड़ाई लगभग 2022 से चल रही है, हमने 2022 को 2 अप्रैल को बाबा जिलाधिकारी और उसके बाद पुलिस विभाग को भी इसकी शिकायत की थी।
Uncle nephew episode
आपसी रंजिश और संपत्ति के मामले में भिड़े हैं व्यापारी
संदीप बंसल ने शिकायत की है कि हम चारों भाइयों से हमारे मामा इर्ष्या रखते हैं क्योंकि हमारा व्यापार मंडल भी राष्ट्रीय स्तर पर फैल रहा है और उनका व्यापार मंडल हमसे कम है। घर और व्यापार मंडल दोनों में आपसी रंजिश के चलते वह हमें तंग कर रहे हैं। और गोपीचंद की मां ने थाने में हम चारों भाइयों को गोली चलाने का झूठा मामला दर्ज कर फ़साने की कोशिश भी की है।
गोपीचंद भी कर चुके हैं गोली चलाने में चारों भाइयों के खिलाफ शिकायत
गोपीचंद अपने भांजे के खिलाफ बंसल को अज्ञात नाम से और तीनों भाइयों का नाम लेकर गोली चलाने के मामले में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। इस मामले में संदीप बंसल का कहना है कि अगर उन पर गोली चलाई गई तो यह मामला पुलिस में दर्ज क्यों नहीं किया गया और गोली चलने की वारदात पर जबकि थाना मात्र 200 मीटर की दूरी पर है पीसीआर वैन को फोन करके क्यों नहीं बुलाया गया। यह तमाम बातें जाहिर करती हैं कि बिना वारदात और बिना वजह से हमें लगातार तंग किया जा रहा है।
अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल से की न्याय की मांग
संदीप बंसल, और उनके भाई मनोज, राजन, नीरज बंसल ने लिखित शिकायत करके न्याय की मांग की है। प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप बंसल ने अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल को अपने खिलाफ 534 नंबर की बाबत चारों भाइयों को झूठे मुकदमे करके फ़साने में न्याय की मांग की है। श्री बंसल ने कहा है की पुलिस उपायुक्त इस मामले में सही गलत की जांच करके दोषी को सजा दें।
मामा कर रहे हैं लंबे अरसे से तंग संदीप बंसल का आरोप
संदीप बंसल ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा है कि यह मामला आपसी रंजिश के चलते छोटे मुकदमें बनने और लंबे समय से तंग करने का है इसलिए पुलिस प्रशासन को जनता से मामले की जांच करके दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। और संदीप बंसल ने यह भी कहा कि क्योंकि हमारा अखिल भारतीय व्यापार मंडल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है और व्यापारियों के लिए बढ़-चढ़कर काम करता है इसलिए हमारी गरिमा को समय-समय पर गिराने की कोशिश भी की गई है। संदीप बंसल के साथ तमाम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी मौजूद रहे। और उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल को अपना शिकायत ज्ञापन सौंपा है।
प्रस्तुति: मीना कौशिक
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर कुलदीप का हुआ भव्य स्वागत
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।