Gmail Secret Features : काफी टाइम ऑफिशियल तरीके से हर जगह जीमेल का इस्तेमाल होता है। हर किसी के पास अपनी ईमेल आईडी होती है, जीमेल आपको काफी टाइम से साथी है, लेकिन इसके बारे कुछ सीक्रेट फीचर है। जिससे आप लोग अंजान है। आज हम आपको जीमेल से जुड़े कुछ खास फीचर के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आपको जीमेल इस्तेमाल करने का बेहतर एक्सपीरियंस देंगे।
जीमेल से जुड़े सीक्रेट फीचर
अगर आप भी जीमेल इस्तेमाल करते है तो सबसे पहला फीचर Confidential Email से जुड़ा है। इसके बारें में काफी लोग जानते है, कि इसका इस्तेमाल किसी गोपनीय ईमेल को भेजने में किया जाता है। अगर आपको इसे करना है तो नया ईमेल भेजने के दौरान Lock साइन पर टैप करें।
View Emails Offline
वहीं जीमेल का सबसे मजेदार फीचर View Emails Offline है, जिसके बारें बहुत ही कम लोग जानते है। इसमें आप बिना इंटरनेट के भी ईमेल पढ़ सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप सबसे पहले Settings पर जाएं और इसे Enable offline email टैप करें। इसके बाद आप इस फीचर का यूज कर सकते है।
Gmail Secret Features
Schedule Emails
वहीं जीमेल में एक फीचर है Schedule Emails, जिस तरीके से आप सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को शेड्यूल करते हो, ठीक वैसे ही आप जीमेल के Schedule Email का इस्तेमाल कर सकते हो। इससे आप अपने ईमेल को एक तय समय के लिए शेड्यूल कर सकते हो। अगर आप इस फीचर का यूज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Schedule Send पर जाकर डेट और टाइम सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद यह एक्टिवेट हो जाएगा।
Right click menu
जीमेल के सीक्रेट फीचर में एक Right click menu फीचर भी है। इससे आप जीमेल पर बेहतक तरीके से काम कर सकते हो। इसके लिए आपको जीमेल पर राइट क्लिक करना होगा, फिर कई ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें जो कि अटैचमेंट, Move to tab, रिप्लाई ऑल और सर्च ऑप्शन जैसे शमिल है।
जीमेल Shortcuts
अगर आप जीमेल का रोजाना इस्तेमाल करते है तो इसमें सबसे बड़ा और पांचवा सीक्रेट फीचर Shortcuts है। इसे mark as read करने के लिए Shift + I दबाएं, ईमेल भेजने के लिए Command या Ctrl + Enter दबाएं। इसके अलावा रेसीपिएंट ऐड करने के लिए Shift + Ctrl + B प्रेस किया जा सकता है। Gmail Secret Features
अजब खेल… छात्र को मिला 46 करोड़ का टैक्स नोटिस, ऐसे बना शिकार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।