Friday, 3 May 2024

Greater Noida Big News : अमिताभ बच्चन (Big B)की बहू ऐश्वर्या राय को भी नहीं बख्शा ठगों ने

Greater Noida Big News :   थाना बीटा-2 पुलिस व साइबर सेल टीम ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, नकली…

Greater Noida Big News  : अमिताभ बच्चन (Big B)की बहू ऐश्वर्या राय को भी नहीं बख्शा ठगों ने

Greater Noida Big News :   थाना बीटा-2 पुलिस व साइबर सेल टीम ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, नकली विदेशी करेंसी के साथ  3 नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकली डॉलर, पाउंड, नकली करेंसी तैयार करने के औजार, पासपोर्ट, एबाट फार्मास्यूटिकल कंपनी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

 

Greater Noida Big News :

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बीटा-2 प्रभारी अंजनी कुमार सिंह व साइबर सेल की टीम ने बीती रात्रि ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी से 3 नाईजीरियन नागरिकों इका उफेरेमवुक्वे, एडविन  कॉलिन्स, ओकोलोई डैमियन को गिरफ्तार किया है इनके पास से फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व अन्य व्यक्तियों के फर्जी पासपोर्ट के कलर प्रतियां, ढाई लाख रुपए के 3 हजार असली अमेरिकी डॉलर, 26 बंडल में करीब 13 लाख डॉलर नकली, 10550 के नकली पाउंड, कलर प्रिंटर, स्कैनर, दो डोंगल, ओटीजी कनेक्टर, दो नकली पासपोर्ट, लैपटॉप, पेनड्राइव एबार्ट फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के फर्जी दस्तावेज डॉलर के साइज के कटे हुए प्लेन पेपर में बची हुई कतरन, से मोबाइल फोन 11 सिम कार्ड, व एक कार बरामद हुए हैं।  उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर साइबर अपराधी हैं यह अपने साथियों के साथ मिलकर मेट्रोमोनियल साइट व डेटिंग एप्स के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसके अलावा यह तीनों आरोपी नामचीन विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को जड़ी-बूटी सस्ते दामों में खरीद कर लाने तथा कम दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करते हैं।

shraddha murder case: आरोपी आफताब ने जमानत के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा

 

Related Post