Greater Noida : रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव भीखनपुर में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पुलिस के डीसीपी सादमियां खान, एडीसीपी अशोक कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि विवाद बढऩे पर एक पक्ष के लोगों ने छत पर चढक़र फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी हथियार उठा लिए और फायरिंग कर दी। गोलीबारी के दौरान कुलदीप (26 वर्ष) नामक युवक को गोली लग गई। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए।
2 आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं और फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी की जा रही है। इस फायरिंग में सनी, विजयपाल तथा सविता घायल हो गये जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव में तनाव का माहौल
वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर, कुछ लोग कोतवाली पहुंच गए और हंगामा कर रहे हैं। युवक की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। पीडि़त परिजनों के साथ ग्रामीण मिलकर कोतवाली पहुंचे और थाने का घेराव कर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी। Greater Noida