Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : जेपी के हैलीपैड पर भी चलेगा बाबा का बुल्डोजर

Greater Noida News

JP's helipad

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। जयप्रकाश एसोसिऐटस लिमिटेड (Jaiprakash Associates Limited) के जेपी ग्रीन (JP Green)  में बनाये गये अवैध हैलीपैड पर भी बाबा का बुल्डोजर चलेगा। प्राधिकरण ने इस हैलीपैड को पूरी तरह से अवैध मानते हुए जेपी कंपनी को नोटिस जारी किया है।

Greater Noida News :

सब जानते हैं कि पूर्व की मायावती सरकार में जेपी कंपनी ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई एकड़ जमीन पर अनेक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किए थे। मायावती सरकार में जेपी कंपनी के मालिकों की तूती बोलती थी। सरकार के संरक्षण में जेपी कंपनी ने नियम कायदे ताक पर रखकर कई जगह अवैध निर्माण भी कर लिया था जिसमें जेपी ग्रीन में बना हैलीपैड व अन्य निर्माण भी शामिल थे। जेपी कंपनी के इस हैलीपैड का इस्तेमाल जेपी के राजनैतिक आका तथा उसे संरक्षण देने वाले ब्यूरोक्रेट उद्यमी बिना रोक-टोक के करते थे। अब जेपी कंपनी द्वारा बनाये गये इस अवैध हैलीपैड पर ग्रहण लग गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी महाप्रबंधक (नियोजन एवं वास्तु) ने कंपनी को नोटिस भेजकर अवैध हैलीपैड व अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये हैं।

इसके पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जेपी ग्रीन को 26 अप्रैल 2022, 4 जुलाई 2022 को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दे चुका तथा कंपनी से जवाब भी तलब किया था। प्राधिकरण को संतोषजनक जवाब न देने पर पुन: जेपी ग्रीन को प्राधिकरण के प्रभारी महाप्रबंधक ने 4 नवंबर 2022 को नोटिस जारी किया जिसमें अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया। इस नोटिस का भी जवाब न देने पर अब प्राधिकरण ने 10 नवंबर को अंतिम नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया कि इस मामले में जेपी ग्रीन ने न तो आदेश का अनुपालन किया और न ही प्राधिकरण को कोई संतोषजनक जवाब दिया। अंतिम नोटिस में चेतावनी दी गई कि यदि तीन दिनों के अंदर अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो हैलीपैड समेत अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा पट्टा प्रलेख निरस्त करने के अलावा आवंटन भी कैंसल करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि प्राधिकरण ने जेपी ग्रीन को सूरजपुर कासना रोड पर गोल्फ कोर्स के लिए जमीन आवंटित की थी। नोटिस जारी करने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि जेपी ग्रीन ने भवन विनियमावली तथा आवंटन की शर्तों का उल्लंघन करके अवैध निर्माण किया है। यही नहीं अवैध रूप से वहां हैलीपैड का भी निर्माण कर लिया गया है।

RIP Siddhaanth Vir Suryavanshi- टीवी के जाने माने अभिनेता का 46 की अवस्था में निधन

Exit mobile version