Dadri News : दादरी । दादरी तहसील में भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने एसडीएम दादरी आलोक कुमार गुप्ता को ग्राम रूपवास में विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि हमारे गांव रूपवास में प्रधानी खत्म हो गई है जिस में विकास कार्य करने का दायित्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बनता है विकास कार्य न होने के कारण ग्राम वासियों में रोष है क्योंकि ग्राम वासियों को और बच्चों को रास्तों से निकलना मुश्किल हो रहा है जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है
Dadri News :
ग्राम रूपवास में अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे कहीं पर भी कोई भी विकास कार्यों को लेकर दिक्कत नहीं आएगी जल्दी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र भेज कर अवगत कराया जाएगा। किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहा कि अगर जल्द ही विकास कार्य नहीं हुए तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।