Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : किसानों के समर्थन में खेला बॉक्सिंग मैच

Greater Noida News : Boxing match played in support of farmers

Greater Noida News : Boxing match played in support of farmers

 

अमन भाटी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा महापड़ाव लगातार जारी है। आज प्राधिकरण पर दिन रात के चल रहे महापड़ाव का सोलवा दिन है। महापड़ाव की अध्यक्षता नेतराम भाटी ने की। धरना स्थल पर 1857 के शहीदों की याद में कैंडल लाइट जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। सादोपुर निवासी बॉक्सिंग कोच  प्रमोद प्राधिकरण के धरना स्थल पर किसानों का समर्थन करने पहुंचे और समर्थन में प्रदर्शनी मैच भी खेला। महापड़ाव का संचालन सूबेदार ब्रह्मपाल ने किया। धरने को गवरी मुखिया, सतीश यादव, निशांत रावल, पुष्पेंद्र त्यागी, बुध पाल यादव, सुधीर रावल, अशोक आर्य, विकास गुर्जर, महेश गुर्जर खैरपुर, ने धरने को संबोधित किया।

Greater Noida News :

 

लड़की खिलाड़ियों की अधिक रही संख्या

आज महापड़ाव के दौरान बॉक्सिंग के कोच प्रमोद जिला सेक्रेटरी प्रवेश के नेतृत्व में बॉक्सिंग के 40 खिलाड़ियों द्वारा पीड़ित किसानों का समर्थन किया गया। जिसमें अधिक संख्या लड़कियों की रही। इस दौरान बॉक्सिंग के होनहार खिलाड़ियों ने सादोपुर गांव से गांवों में 15 मई का प्रचार करते हुए दौड़ लगाते हुए लगभग 23 किलोमीटर का दौड़कर सफर तय किया।  सफर तय करते हुए खिलाड़ी प्राधिकरण पर धरना दे रहे पीड़ित किसानों के समर्थन में पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान खिलाड़ियों द्वारा बॉक्सिंग का प्रदर्शनी मैच भी खेला गया।

सभी शहीदों को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने दादरी क्षेत्र के 1857 की क्रांति के नायक राव उमराव सिंह जिनके नेतृत्व में दादरी क्षेत्र को क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी सत्ता से मुक्त कर दिया था। देश की आजादी के लिए 137 की संख्या में बुलंदशहर के काले आम पर फांसी खाई थी। सभी शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र क्रांतिकारियों का क्षेत्र है। हमारे बुजुर्ग अंग्रेजो के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़े थे। हमें उनसे प्रेरणा मिलती है हम उन्हें याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि प्रकट करते हैं।

समस्याओं का हल होने तक जारी रहेगा महापड़ाव

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा के लोग गांवों में कमेटियां बनाकर तैयारियां कर रहे हैं। 15 मई को बड़ी संख्या में किसान प्राधिकरण का घेराव करेंगे। किसानों को जब तक 10% आबादी प्लाट, आबादियों की लीज बैक, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, 17:50 पर्सेंट प्लाट, कोटा 120 मीटर न्यूनतम प्लाट नीति की बहाली, रोजगार, भूमिहीनों का पतवाड़ी के समझौते के अनुसार प्लाट का हक नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा। शाम के वक्त 1857 के शहीदों की याद में धरनारत किसानों ने कैंडल लाइट जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

किसान सभा के सचिव संदीप भाटी ने ऐलान करते हुए कहा क्षेत्र की जनता जाग चुकी है। आंदोलन के साथ बड़ी संख्या में किसान जुट रहे हैं। प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है। अगले एक-दो दिन में धरना स्थल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माननीय मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन भी भेजा जाएगा। इस दौरान राजीव नागर,सुरेश यादव, जयवीर भाटी, अतर सिंह मास्टर, अजय पाल भाटी, श्यामा देवी, तिलक देवी, भीम सिंह नागर, सरजीत यादव, शांति देवी, सुधीर एवं अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Kanpur Crime News : बेटे ने किया बाप का कत्ल, पड़ोसी को फंसाया, हुआ खुलासा

Exit mobile version