Tuesday, 16 April 2024

Greater Noida News : ग्रेनो सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिये सख्त निर्देश , 9.30 बजे तक कार्यालय न पहुंचे तो खैर नहीं !

Greater Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की तरह अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी लेट लतीफ आने वाले…

Greater Noida News : ग्रेनो सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिये सख्त निर्देश , 9.30 बजे तक कार्यालय न पहुंचे तो खैर नहीं !

Greater Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की तरह अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी लेट लतीफ आने वाले कर्मचारियों पर प्रभारी सीईओ रितु माहेश्वरी ने शिकंजा कस दिया है। हर अधिकारी व कर्मचारी को अब सुबह 9.30 बजे तक कार्यालय पहुंचना होगा। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस आशय के निर्देश सीईओ रितु माहेश्वरी ने जारी किए हैं।
अपने आदेश में सीईओ ने कहा है कि अक्सर देखा जाता है कि कर्मचारियों के देर से कार्यालय आने पर आम जनता तथा कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है। इसलिए प्रत्येक दशा में सभी कर्मचारियों को 9.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Greater Noida News :

तीनों एसीईओ को भी मौजूद रहने के निर्देश
सीईओ ने तीनों एसीईओ को भी हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान 10 बजे तक कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं। जिससे तय समय पर जनसुनवाई प्रारंभ की जा सके। मालूम हो कि 22 नवंबर को एसीईओ दीपचंद, 29 को एसीईओ श्रीमती प्रेरणा शर्मा तथा 29 नवंबर को एसीईओ अमनदीप को जनसुनवाई करनी है।

Related Post