Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : यूपी पुलिस के सिपाही की गुंडागर्दी, बाज़ार जा रहे युवक को सरेआम पीटा

Greater Noida News : Hooliganism of UP Police, constables openly beat up a young man

Greater Noida News : Hooliganism of UP Police, constables openly beat up a young man

 

Greater Noida News :   ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को अपने पिता पर कमेंट कर रहे बदमाशों का  विरोध करना भारी पड़ गया । विरोध करने पर युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। आरोपियों में एक यूपी पुलिस में तैनात सिपाही भी शामिल था। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

 

Greater Noida News : गलत टिप्पणी का विरोध करना पड़ा भारी 

बादलपुर थाना क्षेत्र के बंम्बावड़ गांव में सचिन अपने परिवार के साथ रहता है। सचिन ने बताया कि उनके पिता का  लंबी बीमारी के बाद , कुछ दिनों पहले ही देहांत हो गया था । पिता के देहांत के बाद सारी जिम्मेदारी सचिन के कंधों पर आ गई । सचिन पास में ही दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था तभी गांव के कुछ युवकों ने उसके मृत  पिता पर गलत कमेंट करना शुरू कर दिया।

पीड़ित ने बताया जब उसने इसका विरोध किया तो उनके बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा मामला शांत करवा दिया गया। लेकिन आरोपी युवक पीड़ित के घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। आरोपियों में से एक युवक यूपी पुलिस में सिपाही है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

पुलिस का बयान

बादलपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने गांव के रहने वाले अतुल, विकास, वेदपाल, गजराज, मनीष, अमनीष के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इनमें से विकास यूपी पुलिस में सिपाही है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Noida News : कपड़े सुखाने के लिए बांधी रस्सी ने ले ली बच्ची की जान

Exit mobile version