Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। आगामी 29 नवंबर को लुहारली टोल प्लाजा पर 40 गांव की महापंचायत होगी। यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने दी है।
Greater Noida News :
भारतीय किसान यूनियन अजगर के (प्रदेश अध्यक्ष) सचिन शर्मा ने बताया आने वाली 29 नवंबर को हजारों की संख्या में किसान दादरी टोल प्लाजा पर करेंगे कुच इस मौके पर (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने बताया दोनों तरफ लाइनें कम होने के कारण लगातार जाम लगता है दो 2 किलोमीटर तक जाम लग जाता है जहां दादरी की तरफ से आने वाली लाइन में नगला गांव का मुख्य गेट भी बंद हो जाता है जिससे दर्जनों गांव जोड़ते हैं वहां गांव के लोग भी अपनी मजदूरी ड्यूटी जाने के लिए परेशान रहते हैं उधर सिकंदराबाद से आने वाली लाइन लुहारली गेट को पूरा ब्लॉक कर देती है जिसमें किसान व ग्रामीण लगातार टोल के जाम के कारण परेशान रहते हैं वही जाम लगने के बाद लगातार हर 2 घंटे बाद एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है अगर ऐसा चलता रहा तो 1 सप्ताह के अंदर महापंचायत की जाएगी
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी ने कहा कमर्शियल वाहनों से भी टोल वसूला जा रहा है जो गलत है 5 किलोमीटर लोकल ग्रामीण व स्थानीयओं की कमर्शियल वाहन लोकल आरसी में रजिस्टर एड्रेस पर देखकर निकालना चाहिए जो नहीं कर रहे हैं जबरन गाडिय़ों की चाबी व फाइल छीन कर रख लेते हैं मोबाइल भी रख लिया जाता है लाल कुआं से लेकर अलीगढ़ तक पूरा रोड टूटा हुआ है जबकि रोड कंप्लीट होने के बाद ही टोल वसूला जाता है
बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष बिन्नू आधाना ने कहा कोई भी कॉमर्शियल वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे से जब उतरता है तो पूरा टोल देकर एनएच 91 पर चढ़ता है जिसके बाद डेड किलोमीटर वहांन चलता है उसके बाद 600 रुपए शुल्क लिया जाता है वह कमर्शियल वाहन सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में जाता है जबकि 600 लाल कुआं से लेकर अलीगढ़ तक का होता है डेढ़ किलोमीटर चलने पर 600 का टोल लिया जाता है वहीं 2 किलोमीटर टोल देने के बाद औद्योगिक से क्षेत्र सिकंदराबाद गाड़ी पहुंच जाती है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पं.सचिन शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश कसाना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नगर बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बिन्नू आधाना प्रदेश कोषाध्यक्ष रोबिन भारद्वाज प्रधान ब्रह्म सिंह आधाना प्रदेश सचिव संजू आधाना युवा प्रदेश सचिव अरुण रावल सौरव सेन बाबूराम फौजी राजपाल चपराना टीटू आधाना जयवीर भाटी सुल्तान खारी नरेश पंडित विजेंद्र सिंह सोहेल सतपाल सिंह जाकिर प्रधान नरेंद्र मास्टर दीपक प्रधान आदि उपस्थित रहे।