Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : बीटा 1 के इस ब्लॉक में लगा गंदगी का अंबार, नहीं हो रहा निस्तारण

Greater Noida News: The garbage piled up in this block of Beta 1 is not being disposed of

Greater Noida News: The garbage piled up in this block of Beta 1 is not being disposed of

 

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा उद्यमियों के लिए पहली पसंद है लेकिन रिहायशी सेक्टरों में नियमित साफ सफाई न होने से यहा रहने वाले लोग परेशान हैं ।  ग्रेटर नोएडा के कई  सेक्टरों में कचरे और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सेक्टर बीटा 1 का भी वही हल है । सैक्टर के पास कचरे का अंबार लगा हुआ है। सीवर भी ओवरफ्लो कर रहे हैं। कचरे की समस्या से परेशान हो कर बीटा 1 के निवासीयो ने एकत्र होकर प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग की है।

Greater Noida News :

 

ओवरफ्लो की वजह से चारों तरफ फैल रहा सीवर का पानी

ग्रेटर नोएडा के बीटा 1 सी ब्लॉक के पार्क के सामने कचरे का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं। जिससे गंदा पानी बाहर निकल कर चारों तरफ फैल रहा है। निवासियों द्वारा लगातार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके लिए सेक्टर के निवासियों ने एकत्र होकर प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग की है।

15 दिनों तक ऐसे ही पड़ा रहता है कचरा

सेक्टर बीटा 1 के निवासियों ने बताया कि सेक्टर की गलियों में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। यह कचरा 15 दिनों तक ऐसे ही पड़ा रहता है। प्राधिकरण के बाइलाज में लिखा हुआ है कि सेक्टरों में रोजाना झाड़ू लगाया जाएगा और कचरा साफ किया जाएगा लेकिन ऐसा नियमित रूप से नहीं हो रहा है। कचरे की वजह से बीमारिया फैलने का डर बना हुआ है।

Corona Cases Update : यूपी मे बढ़ता करोना संकट,एक्टिव केस 300 के पार

ओवरफ्लो की वजह से आती है बदबू

निवासियों ने बताया कि लोग यहां सुबह के समय टहलने के लिए आते हैं। लेकिन सीवर के ओवरफ्लो की वजह से बदबू आती हैं जिससे सांस लेने में भी दिक्कतें होती हैं। प्राधिकरण में बार बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गंदगी की वजह से बाहर घूमना भी मुश्किल हो रहा है।

 

Exit mobile version