Site icon चेतना मंच

रेप और ब्लैकमेलिंग से परेशान किशोरी ने खाया जहर

Maharajganj News

Maharajganj News

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में रेप और वीडियो के जरिये बलैकमेल करने से आहत एक किशोरी ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान किसी तरह डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई।

Maharajganj News

महराजगंज के एक गांव में दूसरे समुदाय के एक युवक ने घर में अकेली नाबालिग लड़की के साथ रेप किया, और फिर उसका वीडियो बनाकर अपने दोस्त को शेयर कर दिया। वीडियो के जरिए दोस्त भी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। जिससे आहत होकर लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

पड़ोसी युवक ने किशोरी से किया रेप

दरअसल महराजगंज जिले के एक गांव में 14 साल की किशोरी के साथ घर में घुसकर रेप की वारदात अंजाम दी गई। घटना के वक्त किशोरी घर पर अकेली थी। आरोप है कि किशोरी के पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के लड़के ने इस रेप की घटना को अंजाम दिया है।

वीडियो से आरोपी का दोस्त कर रहा ब्लैकमेल

शिकायत के मुताबिक युवक ने रेप के बाद पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाया फिर उसे अपने दोस्त को दे दिया। जिसके बलबूते वो भी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। इससे आहत होकर लड़की ने जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी जान बचाई गई।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। लेकिन उनका आरोप है कि शुरू में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब मजिस्ट्रेट के सामने जब पीड़िता के बयान लिए गए तब पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि वीडियो के जरिए ब्लैकमेल का खेल करीब ढाई महीने से चल रहा था। इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उल्टा परिजनों पर ही तहरीर बदलवाने का दबाव बनाया गया। इस बीच जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान लिए गए और पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं वीडियो वायरल करने वाला आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बड़ा फैसला : ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा में होगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह का सर्वे

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version