Mooli Devi : मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी को आपने पुलिस की वर्दी पहने हुए जरूर देखा होगा। पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस की ट्रेनिंग से लेकर IPS अफसरों के साथ रील बनाकर वायरल करने वाली मूली देवी ने चौंकाने वाली सारी हदें पार कर दी हैं। मूली देवी के मामले में ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान तथा परेशान रह गया। पुलिस के बड़े-बड़े अफसर मूली देवी का कारनामा देखकर हैरान हो गए हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में छिपी हुई थी मूली देवी
राजस्थान प्रदेश की पुलिस ने मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी नामक एक बहरूपिया युवती को गिरफ्तार किया है। मूली देवी नामक यह बहरूपिया बाकायदा पुलिस की वर्दी में छिपकर पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रही थी। मोना बुगालिया न सिर्फ वर्दी पहनकर घूमती रही, बल्कि खुद को SI बताकर पुलिस अकादमी में बाकायदा ट्रेनिंग भी करती रही। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बिना किसी चयन के पहुंचकर ट्रेनिंग लेने वाली इस युवती ने सिस्टम की कई परतें छलनी कर दीं।
बेहद शातिर खिलाड़ी निकली मूली देवी
राजस्थान पुलिस ने मूली देवी को गिरफ्तार करने के बाद बताया है कि मोना उर्फ मूली देवी मूल रूप से नागौर के डीडवाना की रहने वाली है। वर्ष 2021 में उसने एसआई भर्ती परीक्षा दी थी लेकिन चयन नहीं हुआ। इसके बावजूद फर्जी पहचान ‘मूली देवी’ के नाम से खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर RPA में दाखिल हो गई। वहां उसने अधिकारियों से जान-पहचान का लाभ उठाकर बिना आईडी के विशेष गेट से एंट्री लेनी शुरू कर दी। मोना के इस नाटक का पर्दाफाश तब हुआ जब उसने एक महिला कांस्टेबल को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी।
इसकी शिकायत जब पुलिस तक पहुंची और रिकॉर्ड खंगाले गए तो पता चला कि ‘मूली देवी’ नाम की कोई भी एसआई RPA में चयनित ही नहीं थी। जांच गहराई तो राज खुला कि असली नाम मोना बुगालिया है और वह ही ‘मूली देवी’ बनकर अकादमी में दाखिल हुई थी। मामले का खुलासा होते ही वह फरार हो गई और पिछले दो साल से सीकर में स्टूडेंट बनकर फरारी काट रही थी। गुरुवार को पुलिस ने सीकर के एक मकान में दबिश देकर उसे पकड़ा और जयपुर लाया गया।
राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित शास्त्रीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मूली देवी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस फर्जीवाड़े में कोई और भी शामिल था? और क्या उसने इस पहचान का गलत फायदा उठाकर किसी से धोखाधड़ी या वसूली भी की। मूली देवी का यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। Mooli Devi
जेवर एयरपोर्ट के कारण नया इतिहास बनेगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।