Site icon चेतना मंच

New Delhi News : लापता 92 संरक्षित स्मारकों में से 68 का पता लगाया गया : सरकार

New Delhi News : 68 out of 92 missing protected monuments traced: Govt

New Delhi News : 68 out of 92 missing protected monuments traced: Govt

New Delhi News : सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि लापता 92 संरक्षित स्मारकों में से 68 का पता लगा लिया है और अब सिर्फ 24 ऐसे स्मारकों को खोजना बाकी है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

New Delhi News :

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने वर्ष 2013 की एक रिपोर्ट में बताया था कि 92 संरक्षित स्मारक लापता हैं। तथापि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 68 ऐसे स्मारकों का पता लगा लिया है और अब केवल 24 स्मारकों का पता लगाया जाना बाकी है।’’उन्होंने कहा कि स्मारकों और विरासत स्थलों को ‘गायब’ होने से बचाने के लिए सुरक्षा पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्मारकों पर नियमित रूप से पहरा और उनकी निगरानी की जाती है तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की भी तैनाती की गई है।

Advertising
Ads by Digiday

मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही, अतिक्रमण को हटाने के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी नियमित रुप से स्मारकों एवं स्थलों का निरीक्षण करते हैं।

Jharkhand : झारखंड के चाईबासा में आईईडी विस्फोट में 3 जवान घायल

Exit mobile version