Site icon चेतना मंच

New Delhi News : दिल्ली के सराय काले खां में रैन बसेरे को ध्वस्त किया गया

New Delhi News : Night shelter demolished in Sarai Kale Khan, Delhi

New Delhi News : Night shelter demolished in Sarai Kale Khan, Delhi

 

New Delhi News :  दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सराय काले खां में एक रैन बसेरे को बुधवार को नष्ट कर दिया। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सूत्रों ने बताया कि इलाके में मेट्रो गलियारे का निर्माण प्रस्तावित है और इसी के मद्देनजर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया की गई। सूत्रों ने कहा, ‘‘डीयूएसआईबी को दो से तीन सप्ताह पहले इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया था। इलाके में एक मेट्रो गलियारा बनाया जा रहा है, इसी लिए यह फैसला किया गया।’’

New Delhi News :

सराय काले खां में रैन बसेरे के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और चारों ओर अवरोधक लगाए गए।डीयूएसआईबी के सूत्रों ने कहा, ‘‘ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के लिए पुलिस की तैनाती प्रोटोकॉल का हिस्सा है।’’ डीडीए की जमीन पर 2014 को स्थापित किए गए इस रैन बसेरे में 54 लोग रह सकते थे।

NOIDA HONEY TRAP: गेस्ट हाउस में आने वाले युगल को धमकाता था फर्जी पुलिसकर्मी !

Exit mobile version