Site icon चेतना मंच

Noida Authority : औद्योगिक निवेश में नोएडा की बादशाहत कायम

Noida News: CEO will be on foreign tour till December 9-19

Noida News: CEO will be on foreign tour till December 9-19

सात औद्योगिक सेक्टरों में 938 करोड़ से हो रहे विकास कार्य

Noida Authority :  नोएडा । प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में सर्वाधिक निवेश के सपने को पूरा करने में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत नोएडा में विकसित हो रहे सात औद्योगिक सेक्टरों के विकास को प्राधिकरण हर संभव प्रयास कर रहा है।

Noida Authority :

उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राउंड सेरेमनी-3 के बाद प्रदेश के अन्य शहरों में हुए औद्योगिक निवेश में नोएडा अव्वल रहा। पिछले पांच वर्षों से नोएडा में 470 फीसदी निवेश बढ़ा है। शीघ्र होने वाले चौथे ग्राउंड सेरेमनी में नोएडा में व्यापक निवेश की उम्मीद बढ़ी है।
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि इन सभी सेक्टरों को पूरा करने के लिए 938 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जिसमें 684 करोड़ खर्च किए जा चुके है। प्रगतिरत योजनओं पर 77 करोड़ और 177 करोड़ रुपए प्रस्तावित योजनाओं पर खर्च होंगे।

बता दें विगत पांच सालों में आईटी और आइटीएमएस के नजरिए से शहर में 867 भूखंड आवंटित किए जा चुके है। यानी कुल 20 लाख 89 हजार 435 वर्गमीटर जमीन का अलाटमेंट हो चुका है। नए विकसित किए जा रहे सेक्टरों में अलग से योजना निकाली जा रही है। नोएडा प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंड योजना के तहत 79 भूखंडों की योजना निकाली थी। इसमें से 56 भूखंड की ई-नीलामी की गई।
दो दिनों में 45 भूखंडों का आवंटन किया गया। इन भूखंड का आरक्षित मूल्य करीब 107.34 करोड़ रुपए एवज में 233.23 करोड़ की बिड मिली। ऐसे में बोली आरक्षित मूल्य से करीब 117.28 प्रतिशत अधिक रही। इस प्रकार 45 भूखंड के ई ऑक्शन से प्राधिकरण को 125.9 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है। सीईओ ने बताया कि नए विकसित किए जा रहे सेक्टरों में सेक्टर-155,156,157,159,145 पॉकेट सी, 151 और सेक्टर-158 शामिल है। इन सेक्टरों में अब तक 120 करोड़ रुपए का विकास किया जा चुका है।

Exit mobile version