Sunday, 8 December 2024

वाहन पंजीयन की नई सीरीज की बुकिंग आज से शुरू: डा. सियाराम वर्मा

Noida News: गौतमबुद्धनगर में वाहनों के पंजीयन की नई सीरीज UP-16ER आज से शुरू हो गई है। यह जानकारी सहायक…

वाहन पंजीयन की नई सीरीज की बुकिंग आज से शुरू: डा. सियाराम वर्मा

Noida News: गौतमबुद्धनगर में वाहनों के पंजीयन की नई सीरीज UP-16ER आज से शुरू हो गई है। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने दी है।

प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने दी जानकारी

श्री वर्मा ने बताया कि नए नंबरों के लिए वाहन स्वामी परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर दोपहिया वाहनों के लिए 1000 रूपये तथा चार पहिया वाहनों के लिए 5000 रूपये का शुल्क जमा करकर नंबर बुक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फैंसी यानि महत्वपूर्ण/अति महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर की बुकिंग कल 16 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए वाहन स्वामी निर्धारित शुल्क जमाकर के वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं। यह सुविधा तीन दिनों तक रहेगी। बता दें कि पुरानी वाहनों की पंजीयन सीरीज UP-16EQ कल समाप्त हो गयी है।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 15 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post