Site icon चेतना मंच

Noida News : काल साबित हो रहे गंगा शॉपिंग काम्पलेक्स के जर्जर बीम व पिलर!

Noida News: Dilapidated beams and pillars of Ganga Shopping Complex are proving time!

Noida News: Dilapidated beams and pillars of Ganga Shopping Complex are proving time!

Noida News : सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग काम्पलेक्स के मुख्य प्रवेश द्वार के पास बने आरसीसी के बीम तथा पिलर लोगों के लिए काल साबित हो रहे है। यह आरसीसी बीम इतने जर्जर हो गए हैं कि प्लास्टर उखड़ गया है तथा सरिया दिखाई पड़ रहे हैं। आए दिन आरसीसी का मलबा टूट कर नीचे गिर रहा है। उसके बावजूद भी नोएडा प्राधिकरण ने इसकी मरम्मत करवाने की जहमत नहीं उठाई।
सोमवार को अचानक बीम का मलबा भरभरा कर गिर गया। जिससे कई लोग बाल-बाल बचे। लोगों का कहना है कि यह मलबा किसी के सर पर गिर जाता तो उसकी मौत निश्चित ही हो जाती। लेकिन प्राधिकरण इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Noida News :

गंगा शॉपिंग काम्पलेक्स मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि इस मार्केट में पहली मंजिल, दूसरी मंजिल तथा तीसरी मंजिल पर सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। वहीं यहां नोएडा मीडिया क्लब भी है। जहां आए दिन पत्रकारवार्ता भी होती रहती है। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन नोएडा प्राधिकरण के आला अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं तथा किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

NATIONAL POLITICS: सरकार फिर जेपीसी से इनकार क्यों कर रही है कांग्रेस

Exit mobile version