Site icon चेतना मंच

Noida News : डीएम ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के दिए निर्देश

Noida News: DM gave instructions to follow the Kovid protocol

Noida News: DM gave instructions to follow the Kovid protocol

Noida News :  स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि चिकित्सक गण समय से अस्पताल में उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें एवं अस्पताल में मानकों के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता बनाए रखें ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवाइयां ना खरीदनी पड़े।

Noida News :

 

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें एवं अस्पताल में बेड, डॉक्टर, मेडिसिन, ऑक्सीजन आदि व्यवस्था पहले से ही सुदृढ़ कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित मरीजों की जांच अवश्य रूप से सुनिश्चित की जाए एवं पॉजिटिव मरीजों को मानकों के अनुरूप इलाज उपलब्ध कराया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पॉजिटिव मरीजों से लगातार संवाद बनाए रखें।

इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण बोर्ड की बैठक भी संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने तंबाकू नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तंबाकू विक्रेताओं के पंजीकरण को लेकर उनके द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार कर ली जाए, ताकि जनपद में तंबाकू विक्रेताओं के पंजीकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके। किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में कहीं पर भी तंबाकू का विक्रय न होना पाए और यदि होता पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, स्वास्थ्य तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Kolkata News : विश्व भारती ने अमर्त्य सेन से कहा, छह मई तक 13 डिसमिल जमीन खाली करें

Exit mobile version