Site icon चेतना मंच

Noida News : घरेलू सहायिकाओं व डिलीवरी मैन को कुत्ते ने काटा

Dog bites domestic help and delivery man

Dog bites domestic help and delivery man

Noida News : नोएडा । नोएडा में कुत्ते द्वारा काटने का सिलसिला जारी है। शहर के कई सेक्टरों में कटखने कुत्ते का शिकार लोग बन रहे हैं। 5 से 6 महीने के बीच में आवारा कुत्ते 25 से 30 लोगों को अब तक काट चुके हैं।

बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 में भी कुत्ते ने घरेलू सहायिकाओं व डिलीवरी मैन को काट लिया है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर में एक भूरे रंग के कुत्ते ने डिलीवरी मैन व घरेलू संचालिका को पैर में काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद जहां सेक्टर में आने वाली घरेलू सहायिकाओं में भय है। वहीं सेक्टरवासी भी काफी डरे हुए हैं। आरडब्ल्यूए ने नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग से भी इसकी शिकायत की है। सेक्टर में अक्सर कुत्ते द्वारा काटने की घटनाएं हो रही हैं।

Advertising
Ads by Digiday

Noida News :

जन स्वास्थ्य विभाग के खंड-1 के प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि जो कुत्ता लोगों को काट रहा है। उसे पकड़कर सेक्टर-94 स्थित शेल्टर हाउस में भेजा जाएगा उसके व्यवहार का विश्लेषण किया जाएगा। बता दें कि अभी हाल में ही नोएडा प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में डॉग पालिसी लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे थी। पॉलिसी के लागू होने के बाद कुत्ते के काटने पर पीडि़त को कई तरह की राहत तथा कुत्ते मालिक पर भारी जुर्माना लागू किया गया है जबकि आवारा कुत्तों को लेकर कोई खास गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है।

Exit mobile version