Site icon चेतना मंच

Noida News : एमिटी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू

Noida News: International Film Festival begins in Amity

Noida News: International Film Festival begins in Amity

Noida news : नोएडा। एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा और एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन द्वारा दो दिवसीय एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया गया। इस एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल का शुभारंभ भारतीय फिल्म निर्माता एवं कलाकार आर.के. सुरेश, विज्ञान प्रसार के वरिष्ठ वैज्ञानिक निमिश कपूर, एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपरसन सुश्री पूजा चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला द्वारा किया गया।

Noida News :

इस दो दिवसीय एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में स्पेन, सउदी अरब, तुर्की, इटली, मिस्त्र, म्यांमार, कुवैत, स्विजरलैंड, अंडोरा, नीदरलैंड, सीरिया आदि से 200 से अधिक फिल्में प्रदर्शन के लिए प्राप्त हुई थी जिसमें 30 फिल्मों का चयन एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में प्रदर्शन के लिए किया गया है।

एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल का शुभारंभ करते हुए भारतीय फिल्म निर्माता एवं कलाकार आर के सुरेश ने कहा कि एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल, युवाओं में वैश्विक फिल्मों के विभिन्न परिपेक्ष्यों जैसे निर्माण, कंटेट, संपादन आदि की जानकारी बढ़ाने में सहायक होते है। उन्होने कहा कि जब आप फिल्मों की बात करते है तो उसमें कंटेंट बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योकी वो फिल्मों का आधार होता है। आपको अभिनय से पहले फिल्म निर्माण के बारे में जानना चाहिए और फिल्म निर्माण के विभिन्न स्तरों की जानकारी होनी चाहिए जिसमें फिल्मों का वितरण भी शामिल होता है। सुरेश ने छात्रों से कहा कि वर्तमान समय में ओटीटी प्लेटफार्म एक बेहतरीन माध्यम है इसलिए आपको उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होनें अपने फिल्म निर्माण, अभिनय के अनुभवों को भी साझा किया।
विज्ञान प्रसार के वरिष्ठ वैज्ञानिक निमिश कपूर ने संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान प्रसार, विभिन्न मीडिया और गतिविधियों के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए कार्य कर रहा है। हमारा उददेश्य वैज्ञानिकों, प्रयोगशालाओं, नवाचार को लोगो ंसे जोडऩा है।

एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपरसन सुश्री पूजा चौहान ने अतिथियों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल का उददेश्य विज्ञान और फिल्मों के संबंध को मजबूत बनाने के साथ व्यापक उददेश्य ब्रम्हांड की बेहतर सार्वजनिक समझ को बढ़ावा देना और नागरिक विज्ञान को प्रोत्साहित करना है।

Exit mobile version