Saturday, 20 April 2024

Noida News : एमएसएमई संगठन ने न्यू दादरी रेलवे यार्ड का नाम बदलने की उठाई मांग

Noida News :  नोएडा। लघु एवं मध्यम वर्ग उद्यमियों की सुविधा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाये जाने वाले रेलवे…

Noida News : एमएसएमई संगठन ने न्यू दादरी रेलवे यार्ड का नाम बदलने की उठाई मांग

Noida News :  नोएडा। लघु एवं मध्यम वर्ग उद्यमियों की सुविधा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाये जाने वाले रेलवे यार्ड का नाम बदलने की मांग एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने की है।

Noida News :

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नाहटा ने इस संबंध में लैंड एंड पब्लिक ग्रीवांग डेडीकेटेड फ्रंट कोरीडोर ऑफ इंडिया लिमिटेड के जीएम वी.के. त्यागी को पत्र लिखा है। श्री नाहटा ने पत्र में कहा है कि एमएसएमई वर्ग के उद्यमियों के लिए रेलवे यार्ड खुलवाने के लिए रेल मंत्रालय व केन्द्र सरकार ने गंभीरता से लेते हुए रेलवे यार्ड बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके लिए केन्द्र सरकार के आभारी हैं। नोएडा को बसे 43 साल हो चुके हैं इसके बावजूद कच्चा माल भेजने व मंगवाने के लिए दिल्ली के रेलवे यार्ड पर निर्भर रहना पड़ता था। व्यापार बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर भी बनाया गया है जिसका यार्ड दादरी में है। जिसका लाभ नोएडा के उद्यमियों को नहीं मिल पाता। अब न्यू दादरी के नाम से नया यार्ड बनाने को मंजूरी दी गई है। इसके बनने से उद्यमियों को माल भेजने व मंगवाने के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा साथ ही क्षमता भी बढ़ेगी और उद्यमियों व व्यापारियों को लाभ होगा। लेकिन इसका नाम न्यू दादरी नहीं रखा जाना चाहिए। प्रदेेश का शो विंडो नोएडा के रूप में विश्व में प्रसिद्ध है इसलिए इसका नाम नोएडा पर रखा जाए।

Related Post