Site icon चेतना मंच

Noida News : प्रवासी महासंघ धूमधाम से मनाएगा छठ

Pravasi Federation will celebrate Chhath with pomp

Pravasi Federation will celebrate Chhath with pomp

Noida News : नोएडा । कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष प्रवासी महासंघ द्वारा छठ का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। छठ के लिए सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में विशाल घाट का भी निर्माण किया जा रहा है। सेक्टर-104 में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि रविवार (30 अक्टूबर) को सायं 5 बजे से छठ महोत्सव का आयोजन नोएडा स्टेडियम में शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। जिसमें प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना अनु सिन्हा के अलावा भोजपुरी फिल्मों के कलाकार राकेश श्रीवास्तव समेत भोजपुरी संगीत के कई लोकप्रिय व नाम नामी-गिरामी कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। छठ के लिए नोएडा स्टेडियम में प्राधिकरण के सहयोग से विशाल घाट बनाया जा रहा है। 30 अक्टूबर को पहला अध्र्य तथा 31 अक्टूबर को सुबह दूसरा अध्र्य दिया जाएगा।

Noida News :

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री व त्रिपुरा राज्य के प्रभारी डॉ महेश शर्मा शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नोएडा के विधायक पंकज सिंह व उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम मौजूद रहेंगी।

Noida News :

श्री वत्स ने बताया कि महासंघ द्वारा स्वर्गीय सुरेश तिवारी स्मृति सम्मान पुरस्कार से नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मल्हन को नवाजा जाएगा। छठ महोत्सव की सुरक्षा तथा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा सैकड़ों वॉलियंटर्स तथा संघ के कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे। सीसीटीवी कैमरों के अलावा बड़े-बड़े टीवी मॉनिटर भी लगाए जाएंगे ताकि हर व्यक्ति कार्यक्रम का आनंद उठा सकें।

प्रेसवार्ता में टीएन चौरसिया, सुधीर रॉय, अवधेश रॉय, जितेन्द्र सिंह, सोनू रॉय, छाया रॉय, अंजनी कुमार, विकास तिवारी, मीनाक्षी साही, मिथिलेश रॉय एवं अभिनव पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version