Site icon चेतना मंच

‘शादी डॉट कॉम पर ठगी का मायाजाल, जीवनसाथी की तलाश में फंसा युवक

Noida News

Noida News

Noida News : ‘शादी डॉट कॉम’ पर अगर आप एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो जरा संभल जाएं क्योंकि ‘शादी डॉट कॉम’ के नाम पर कुछ जालसाज ठगी का खेल खेल रहे हैं। यह जालसाज आपको अपने जाल में फंसा कर शादी से पहले ही आपकी जेब खाली कर देंगे। एक जालसाज महिला ने युवक को अपने जाल में फंसा कर उससे 70 हजार रूपए ठग लिए।

शादी के नाम पर ठगी

थाना फेस- 2 में दर्ज कराई रिपोर्ट में मनीष शर्मा ने बताया कि उसने कुछ समय पूर्व ‘शादी डॉट कॉम’ वेबसाइट पर अपने जीवनसाथी के लिए सर्च किया था। कुछ समय बाद ‘शादी डॉट कॉम’ के माध्यम से उसके पास आकांक्षा श्रीवास्तव नामक युवती का फोन आया। इस युवती ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसा कर उससे 70000 हजार रूपये फोनपे पर ट्रांसफर करा लिए।

Noida News

ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर सेल में शिकायत की थी। जांच के बाद थाना फेस-2 पुलिस ने शिकायत पर आकांक्षा श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पीडि़त युवक द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबर व अन्य डिटेल के आधार पर आरोपी युवती तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। Noida News

घर में घुसकर पड़ोसियों ने मचाया तांडव, लाठी डंडों से खूब पीटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version