Site icon चेतना मंच

किसान आंदोलन से हर ओर त्राहिमाम ! लगा लंबा जाम, मेट्रों में भारी भीड़

Farmer Protest

Farmer Protest

Farmer Protest : किसानों के दिल्ली की तरफ कूच करने के ऐलान करने बाद से, दिल्ली के साथ लगने वाली सभी सीमाओं को पुलिस प्रशासन की तरफ से सील कर दिया गया है। इसके साथ ही टिकरी, सिंधु बॉर्डर के साथ कई दूसरे बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिससे किसानों का यह आंदोलन दिल्ली में प्रवेश न कर सके। लेकिन इस बीच जनता की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ती जा रही है। बॉर्डर पर हुई भारी बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों की गति धीमी हो गई है।

बॉर्डरों पर लगा लंबा जाम

इसके साथ ही टिकरी बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग और बैरिकेडिंग के बीच वाहनों की दो किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन लग गईं है। सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं किसानों के दिल्ली पहुंचने से पहले ही बॉर्डर पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। गुरुग्राम- दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुबह 7 बजे से ही गाड़ियों की लंबी कतारें देखी को मिल रही है। ऐसा ही हाल गाजीपुर बॉर्डर का भी है। यहां भी पुलिस ने लिंक सड़कों को बंद कर दिया है। वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए दोनों कैरिजवे पर राजमार्ग पर केवल एक लेन की अनुमति दी है । रजोकरी बॉर्डर के पास भी भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है। इससे यात्रियों को गंभीर असुविधा हो रही है, जो घंटों तक अपनी गाड़ियों में फंसे हैं।

Farmer Protest

मेट्रो पर भी दिखा आंदोलन का असर

वहीं दिल्ली मेट्रो पर भी किसान आंदोलन का असर साफ देखने को मिल रहा है। सड़कों पर लगे लंबे जाम को देखते हुए लोगों ने दिल्ली मेट्रो का सहारा लेना शुरू कर दिया है। जिसके बाद मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मंगलवार (13 फरवरी) को दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया। जिसमें केंद्रीय सचिवालय, राजीव चौक, उद्योग भवन, पटेल चौक, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, जनपथ, खान मार्केट और लोक कल्याण मार्ग स्टेशनों के कुछ गेट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रहे। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

किसानों से बात करने को केंद्र हुई तैयार, केंद्रीय कृषि मंत्री का आया बयान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version