Thursday, 25 April 2024

Political News : विधि आयोग ने एक साथ चुनाव कराने पर नए सिरे से विचार मांगा

Political News : विधि आयोग ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील विषय पर अपनी मसौदा रिपोर्ट में पिछली समिति द्वारा एक…

Political News : विधि आयोग ने एक साथ चुनाव कराने पर नए सिरे से विचार मांगा

Political News : विधि आयोग ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील विषय पर अपनी मसौदा रिपोर्ट में पिछली समिति द्वारा एक साथ चुनाव कराने के संबंध में उठाए गए छह सवालों को लेकर राजनीतिक दलों और निर्वाचन आयोग सहित विभिन्न हितधारकों से नए विचार मांगे हैं। 22वें विधि आयोग ने पिछले महीने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर हितधारकों की राय मांगी थी। 21वें विधि आयोग की एक साथ चुनाव कराने पर मसौदा रिपोर्ट का जिक्र करते हुए 22वें आयोग ने कहा कि उसने 21वें विधि आयोग द्वारा अपनी मसौदा रिपोर्ट में रखे गए छह सवालों पर हितधारकों की ‘‘फिर से राय लेने’’ का फैसला किया है।

Political News :

 

विधि आयोग ने पूछा, ‘‘क्या एक साथ चुनाव कराना किसी भी तरह से लोकतंत्र, संविधान के मूल ढांचे या देश की संघीय राजनीति के साथ खिलवाड़ है?’’ इसने यह भी जानना चाहा कि क्या राजनीतिक दलों या उनके निर्वाचित सदस्यों के बीच आम सहमति से प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ऐसी नियुक्ति या चयन के लिए संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन की आवश्यकता होगी और यदि हां, तो किस हद तक।

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को केंद्र के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह निर्वाचित प्रतिनिधियों की खरीद-बिक्री को वैध बनाने की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘ऑपरेशन लोटस’’ के तहत एक चाल है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि चुनाव की इस प्रणाली को नरेंद्र मोदी खेमे द्वारा सरकार के संसदीय स्वरूप को राष्ट्रपति प्रणाली से बदलने के लिए प्रस्तावित किया जा रहा है।

आप प्रवक्ता आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि धन और बाहुबल के दम पर ये पार्टियां राज्यों के मुद्दों को दबा देंगी और साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से मतदाताओं के फैसले पर भी असर पड़ेगा। देश में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव पर विधि आयोग द्वारा राजनीतिक दलों और निर्वाचन आयोग सहित हितधारकों की टिप्पणियों के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी करने के एक महीने बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की प्रतिक्रिया आई है।

NRI Gupta Brothers: भगोड़े व्यवसायी अतुल गुप्ता प्रिटोरिया उच्च न्यायालय से लगा झटका

Related Post