Site icon चेतना मंच

Political News : धर्मांतरण पर विवादित बयान देने वाले दिल्ली सरकार से मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफा दिया

Political News

Minister Rajendra Pal Gautam resigns from Delhi government for making controversial statement on conversion

New Delhi : नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने विवादित बयान के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। पिछले कई दिनों से मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी जा रही है। मैं आपने कारण अपनी पार्टी का अहित नहीं होने देना चाहता हूं, मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं, इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

Political News :

राजेंद्र पाल गौतम का एक ‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ में कथित तौर पर शामिल होने के बाद लोगों को भगवान राम, शिव, विष्णु, देवी-देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलाई थी। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र पाल गौतम की आलोचना की जा रही थी। माना जा रहा है गुजरात चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी नाराज थे। अब तमाम तमाशे के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

Political News :

दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक ‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ में कथित तौर पर शामिल होने से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद वह शुक्रवार को विवाद में घिर गये। शुक्रवार को वायरल हुए इस वीडियो में, कार्यक्रम में शामिल हजारों लोग बौद्ध धर्म अपनाने का संकल्प लेते और हिंदू देवी-देवताओं की निंदा करते सुने जा सकते हैं। वीडियो शुक्रवार को वायरल होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निधाना साधते हुए उनसे गौतम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। हालांकि, गौतम ने बयान जारी कर कहा कि वह ‘‘बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं और अपने कर्म तथा वचन से किसी देवता की सपने में भी आलोचना या निंदा नहीं कर सकते हैं।’’ आम आदमी पार्टी (आप) या दिल्ली सरकार की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन आप सूत्रों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री इसे लेकर समाज कल्याण मंत्री गौतम से ‘बेहद नाखुश’ हैं।

Political News :

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाता सम्मेलन में ‘आप’ पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘गौतम की टिप्पणी उस नफरत को दर्शाती है, जो पार्टी के मन में समुदाय (हिंदुओं) के प्रति है।’ उल्लेखनीय है कि पांच अक्टूबर को करीब 10 हजार लोगों ने इस कार्यक्रम में बौद्ध धर्म अपनाने का कथित तौर पर संकल्प लिया। साथ ही, महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं का पालन करने और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा त्यागने का संकल्प लिया। गौतम ने उस दिन खुद ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने कहा था कि 10,000 से अधिक लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और भारत को जातिवाद व छुआछूत से मुक्त कराने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया। कथित वीडियो में गौतम को कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोगों के साथ मंच साझा करते देखा जा सकता है।

Political News :

विहिप नेता ने कहा कि हम मांग करते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंत्री को बर्खास्त करें। केजरीवाल को ‘ऐसे पाखंड’ के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी पसंद का धर्म अपनाने की स्वतंत्रता है, लेकिन किसी को भी धर्म परिवर्तन के लिए इस तरह के आयोजन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ जहर उगलने का अधिकार नहीं है। यह निंदनीय, असंवैधानिक और हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला है।

Exit mobile version