Saturday, 21 June 2025

दिल्ली-NCR में मौसम का तूफानी रुख, 5 दिन तक इन राज्यों में नहीं थमेगी बारिश

Delhi-NCR Weather : शनिवार को दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ली, जहां तेज आंधी और बारिश के चलते कई इलाकों…

दिल्ली-NCR में मौसम का तूफानी रुख, 5 दिन तक इन राज्यों में नहीं थमेगी बारिश

Delhi-NCR Weather : शनिवार को दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ली, जहां तेज आंधी और बारिश के चलते कई इलाकों में नुकसान की खबरें सामने आईं। न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन की छत का हिस्सा तेज हवाओं में उड़ गया, जिसके कारण स्टेशन पर परिचालन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भी दिल्ली-NCR में बादल छाए रहने, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

बारिश के चलते राजधानी में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी सुधरकर 183 तक पहुंच गया, जो “मध्यम” श्रेणी में आता है।

बारिश और गरज के साथ बौछारों की चेतावनी

मौसम विभाग ने दक्षिणी भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश और गरज के साथ बौछारों की चेतावनी दी है। मध्य भारत और पूर्वोत्तर राज्यों—असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश—में भी बारिश जारी रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी भारत में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है, लेकिन लू का असर भी बना रहेगा। इसलिए आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है। Delhi-NCR Weather

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक लिया यू-टर्न, आसमान में छाए काले बादल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post