Site icon चेतना मंच

Tata Motors : टाटा मोटर्स को हरियाणा सरकार से 1,000 बसों का ठेका मिला

Tata Motors gets contract for 1,000 buses from Haryana government

Tata Motors gets contract for 1,000 buses from Haryana government

Tata Motors : नयी दिल्ली, वाहन कंपनी टाटा मोटर्स को हरियाणा रोडवेज से 1,000 बसों का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि अनुबंध के तहत वह 52-सीटों वाली पूरी तरह से निर्मित भारत चरण-छह (बीएस-6) डीजल बसों की चरणबद्ध तरीके से आपूर्ति करेगी।

Tata Motors :

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (उत्पाद श्रृंखला- बसें) रोहित श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘इन बसों की आपूर्ति हरियाणा सरकार के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करेगी। इसके अलावा राज्य के नागरिकों को आधुनिक सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। हम देश में सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि बसें सभी हितधारकों को समान रूप से लाभ देगी और यात्रियों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करेंगी।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version