Site icon चेतना मंच

Weather Report : दिल्ली में बारिश के साथ हुई दिन की शुरुआत

Weather Report

The day started with rain in Delhi

नयी दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को सुबह बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

Weather Report

कई स्थानों पर जलभराव, यातायात भी प्रभावित

दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई और यातायात भी बाधित हो गया। शहर में बुधवार से पांच मिलीमीटर बारिश हुई थी।

यह तमाशा है, लोकतंत्र नहीं : कपिल सिब्बल Maharashtra Political Events

अभी और हो सकती है बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर और इसके निकटवर्ती इलाकों में आगामी कुछ दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। शहर में अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 81 (संतोषजनक) दर्ज किया गया।

Weather Report

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के एनईए के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 का तबादला

ये है एक्यूआई के मानक

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सुबह आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#weatherreport #delhi #newdelhiweather

Exit mobile version