Site icon चेतना मंच

Weather Update : दिल्ली में दिन में हल्की बारिश के आसार

Weather Update

Chances of light rain in Delhi during the day

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

Weather Update

Odisha Train Accident : दिल्ली से भुवनेश्वर भेजा गया डॉक्टरों का दल

35 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान

आईएमडी ने दिन में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने या हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 86 फीसदी दर्ज की गई।

Weather Update

Rajsthan News : महिला ने चार बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगाई

सामान्य रहा एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 147 दर्ज किया गया, जो सामान्य श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version