New Year 2026: दिल्ली-NCR में ट्रैफिक अलर्ट, पढ़े यह नियम

नए साल 2026 के जश्न को देखते हुए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 31 दिसंबर 2025 की शाम से लेकर 1 जनवरी 2026 की सुबह तक कई प्रमुख इलाकों में नो-एंट्री, रूट डायवर्जन और सख्त पुलिस चेकिंग लागू रहेगी।

Delhi NCR New Year 2026 Rol
दिल्ली-NCR में ट्रैफिक पाबंदियां (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar30 Dec 2025 06:47 PM
bookmark

बता दें कि लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से ही नए साल का जश्न मनाएं। हर साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए ये एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

दिल्ली में ट्रैफिक पाबंदियां, कनॉट प्लेस रहेगा नो-एंट्री जोन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी।मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, RK आश्रम, चित्रगुप्त मार्ग, गोल मार्केट, GPO, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड, जय सिंह रोड और विंडसर प्लेस पर वाहनों को रोका जाएगा। चेम्सफोर्ड रोड से भी एंट्री बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्गों के तौर पर रिंग रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग और पंचकुइयां रोड का उपयोग किया जा सकता है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ क्षेत्र में भीड़ बढ़ने की स्थिति में C-Hexagon, रफी मार्ग और मथुरा रोड के कुछ हिस्सों में अस्थायी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था

बता दें कि कनॉट प्लेस में नो-एंट्री के चलते वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वाहन गोल डाकखाना, काली बाड़ी मार्ग, पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाब गंज रोड, कोपर्निकस मार्ग, मिंटो रोड, पंचकुइयां रोड, केजी मार्ग और विंडसर प्लेस में पार्क किए जा सकेंगे। पार्किंग फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को साउथ दिल्ली से राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड या विंडसर प्लेस के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।

मेट्रो और हेल्पलाइन जानकारी

बता दें कि दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की गई है। हालांकि, भीड़ अधिक होने पर राजीव चौक जैसे प्रमुख स्टेशनों पर एग्जिट अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है। सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ये हेल्पलाइन जारी की हैं 1095 | 011-25844444 | WhatsApp: 8750871493

नोएडा और गुरुग्राम में भी सख्ती

बता दें कि नोएडा में सेक्टर-18, मॉल्स और पार्टी हॉटस्पॉट इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों को अतिरिक्त जांच के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। वहीं गुरुग्राम में सेक्टर-29, साइबर हब, MG रोड और प्रमुख बाजारों में 5400 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। तय पार्किंग के अलावा सड़क किनारे पार्किंग करने पर टोइंग की कार्रवाई होगी। झारसा चौक से सेशन चौक और पुराने ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स रोड जैसे इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन संभव है।

जीरो टॉलरेंस नीति लागू

दिल्ली-NCR में शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीडिंग, स्टंट और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी। 600 से अधिक नाइट क्लब, बार और रेस्टोरेंट पुलिस निगरानी में रहेंगे। स्वाट टीम, QRT और PCR यूनिट्स तैनात रहेंगी, जबकि आबकारी विभाग नाबालिगों को शराब परोसने पर सख्त नजर रखेगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली विधानसभा सत्र में CAG रिपोर्टों की पेशी, ‘शीश महल’ बना बड़ा मुद्दा

दिल्ली विधानसभा सत्र 5 जनवरी 2026 से शुरू होगा, जिसमें सरकार की पांच महत्वपूर्ण CAG रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी। इन रिपोर्ट्स में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल से जुड़ी कई प्रमुख मामलों पर प्रकाश डाला जाएगा। इनमें मुख्यमंत्री आवास 'शीश महल' के कथित से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

Delhi Legislative Assembly Session 2026
दिल्ली विधानसभा सत्र 2026 (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar30 Dec 2025 04:11 PM
bookmark

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 5 जनवरी 2026 से शुरू हो रहा है। इस सत्र को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की कई महत्वपूर्ण रिपोर्टें सदन के पटल पर रखी जाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सत्र के एजेंडे की पुष्टि करते हुए बताया कि पहले दिन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का अभिभाषण होगा।

‘शीश महल’ रिपोर्ट पर सियासी घमासान तय

बता दें कि CAG की जिन पांच रिपोर्टों को पेश किया जाएगा, उनमें सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास 6, फ्लैगस्टाफ रोड के नवीनीकरण से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर है। भाजपा इसे ‘शीश महल’ करार देते हुए आरोप लगा रही है कि आवास के सौंदर्यीकरण पर 75 से 80 करोड़ रुपये तक खर्च किए गए। भाजपा का दावा है कि इस नवीनीकरण में महंगे मार्बल, लिफ्ट और अन्य लग्जरी सुविधाएं शामिल थीं, जबकि उसी समय दिल्ली की जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहले ही बयान दे चुकी हैं कि यदि फिजूलखर्ची साबित होती है तो इसकी भरपाई जनता के पैसों से कराई जाएगी।

जल बोर्ड से लेकर मोहल्ला क्लीनिक तक जांच

बता दें कि ‘शीश महल’ के अलावा CAG की अन्य रिपोर्टों में दिल्ली जल बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार, विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक कुप्रबंधन, मोहल्ला क्लीनिक, लाड़ली योजना, विज्ञापन नीति और सरकारी स्कूलों में कक्षा निर्माण से जुड़े मामलों की जांच की गई है। भाजपा का आरोप है कि आप पार्टी की सरकार के दौरान इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं।

आबकारी नीति पर 2000 करोड़ के नुकसान का दावा

बता दें कि भाजपा नेताओं का कहना है कि फरवरी के बाद से पेश की गई CAG रिपोर्टों में आबकारी नीति के कारण करीब 2000 करोड़ रुपये के नुकसान और स्वास्थ्य क्षेत्र में कथित घोटालों का खुलासा हुआ है। पार्टी आप पार्टी सरकार के कार्यकाल को ‘लूट काल’ करार दे रही है और आरोप लगा रही है कि लंबे समय तक विधानसभा सत्र न बुलाकर इन रिपोर्टों को दबाने की कोशिश की गई।

आप पार्टी का पलटवार

बता दें कि वहीं, आप पार्टी ने सभी आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। आप पार्टी का कहना है कि CAG रिपोर्टों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। सत्र के दौरान प्रदूषण जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा प्रस्तावित है, लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार विधानसभा में सबसे ज्यादा हंगामा CAG रिपोर्टों को लेकर ही देखने को मिलेगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

बुरी तरह बिगड़ा Delhi Weather का मूड, NCR भी ट्रिपल अटैक की गिरफ्त में

दिल्ली-NCR में ठंड, कोहरा और वायु प्रदूषण ने लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। AQI 400 से ऊपर पहुंच गया है जिसके कारण सांस लेना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानिए आज का पूरा मौसम और AQI अपडेट।

Delhi Weather and AQI
दिल्ली में ठंड, कोहरा और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक
locationभारत
userअसमीना
calendar30 Dec 2025 11:11 AM
bookmark

इस समय दिल्ली -एनसीआर मौसम के सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहे हैं। कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और गंभीर वायु प्रदूषण ने मिलकर राजधानी पर ट्रिपल अटैक कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर के हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार पहुंच चुका है। लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने लगातार अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

घने कोहरे ने थामी रफ्तार

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। मंगलवार सुबह से ही कई इलाकों में अंधेरा जैसा माहौल बना रहा। विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर से भी कम हो गई जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सुबह और देर रात वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो गया है।

नए साल तक सहनी होगी कोहरे की मार!

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान घना कोहरा और तेज ठंड बनी रहने की संभावना है। इसके अलावा 1 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है जिससे तापमान और नीचे गिर सकता है। शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को तेज ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।

गंभीर श्रेणी में AQI

ठंड, कम तापमान, हवा की धीमी रफ्तार और नमी के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत AQI 384 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है जिससे हवा बेहद जहरीली हो गई है। स्मॉग की मोटी परत ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है।

इन इलाकों के हालात बदतर

दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में बने हुए हैं। जहांगीरपुरी (457), वजीरपुर (454), रोहिणी (453), आनंद विहार (450), अशोक विहार (437), चांदनी चौक (432), पंजाबी बाग (429), सोनिया विहार (426) और डीटीयू (419) जैसे इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर है। इसके अलावा द्वारका, पटपड़गंज, नॉर्थ कैंपस, सिरीफोर्ट, नेहरू नगर और मुंडका में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

सांस के मरीजों के लिए खतरा

गंभीर प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं। डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सुबह और शाम की सैर से बचने की सलाह दी है। मास्क पहनना, घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल और अनावश्यक बाहर निकलने से बचना जरूरी बताया गया है।

नए साल पर दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 31 दिसंबर को भी ठंड और कोहरे का येलो अलर्ट जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल की शुरुआत दिल्ली में हल्की बारिश के साथ हो सकती है जिससे ठंड और बढ़ेगी। दिल्ली में मौसम का यह ट्रिपल अटैक फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं है। ठंड, कोहरा और प्रदूषण तीनों से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। सरकार और प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करें, स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और जरूरत न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें। 

संबंधित खबरें