Tuesday, 11 February 2025

दिल्ली में ताश की पत्ती की तरह भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, मची चीख पुकार

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ताश की पत्ती की तरह भरभराकर…

दिल्ली में ताश की पत्ती की तरह भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, मची चीख पुकार

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ताश की पत्ती की तरह भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं 12 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से बार निकाल लिया गया है। मलबे के नीचे 8 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव ऑस्कर स्कूल के पास का बताया जा रहा है। जहां सोमवार शाम एक पांच मंजिला इमारत भरभरागर गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि इमारत पिछले एक साल से बन रही थी और इमारत में अभी अभी फिनिशिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग अचानक जमींदोज हो गई। घटना के समय बिल्डिंग में मजदूर और उनके परिवार मौजूद थे। कहा जा रहा है कि बिल्डिंग में करीब 20 से 22 लोग  रह रहे थे जो बिल्डिंग के मलवे के नीचे दब गए।

घटनास्थल पर मची चीख पुकार

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जद्दोजहद करके करीब 12 लोगों को निकाला गया। घायलों में से 3 पुरुष गंभीर हैं जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।एक 8 साल की बच्ची और 17 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही देर रात AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता और स्थानीय विधायक के साथ-साथ सांसद भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। दोनों का कहना है कि घटना बेहद दुखद है। मामले में कौन दोषी है, किसकी लापरवाही है यह जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

घायलों के नाम व उम्र Delhi News

  1. संजय उम्र 28 साल
  2. कृष्णा उम्र 30 साल
  3. ज्ञानु उम्र 27 साल
  4. रजनी उम्र 26 साल
  5. सिमरन उम्र 10 साल
  6. खुशी उम्र 8 साल
  7. लल्लू उम्र 40 साल
  8. सविता उम्र 32 साल
  9. सोनिया उम्र 16 साल
  10. प्रियंका उम्र 14 साल
  11. आकांक्षा उम्र 6 साल
  12. अजय उम्र 5 साल

नीरा आर्य को याद करके रोने लगे उत्तर प्रदेश वाले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post