Friday, 24 January 2025

इस दिन से शुरू होंगे सरकारी स्कूलों में 6ठीं और 9वीं के एडमिशन

Delhi News : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जल्द कक्षा 6 और 9वीं के प्लान एडमिशन शुरू होने वाला है।…

इस दिन से शुरू होंगे सरकारी स्कूलों में 6ठीं और 9वीं के एडमिशन

Delhi News : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जल्द कक्षा 6 और 9वीं के प्लान एडमिशन शुरू होने वाला है। हाल ही में इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइंस जारी किए हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 10 मई 2024 तक चलेगी। इसके लिए पहले मिडल क्लासेज यानी क्लास 5 तक वाले फीडर स्कूलों को पैरंट स्कूलों से जोड़ा जाएगा।

कब है एडमिशन की आखिरी तारीख

जानकारी के मुताबिक सभी फीडर अनऐडेड रिकॉग्नाइज्ड स्कूलों को स्टूडेंट्स का डेटा 12 फरवरी तक भरने को कहा गया है। वहीं, इसके बाद 19 फरवरी तक सभी जोन के डिप्टी एजुकेशन डायरेक्टर फीडर स्कूलों को पैरंट स्कूलों से जोड़ने यानी मैपिंग का काम पूरा करेंगे। जबिक 29 फरवरी तक फीडर स्कूलों के हेड को स्टूडेंट्स की एनरोलमेंट की जानकारी भरनी होगी और 2 मार्च तक सभी जोन के डीडीई इसे जमा करेंगे। 4 से 11 मार्च 2024 तक डीडीई डेटा में किसी गलती होने पर सुधार कर सकते हैं। सरकार ने सरकारी और सरकारी सहायता लेने वाले स्कूलों से कहा है कि क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को रेलवे क्रॉसिंग या मेन रोड पार ना करनी पड़े। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को सुनिश्चित करने को कहा है कि बच्चा जिस पैरंट स्कूल में एडमिशन ले, वहां इसका ध्यान रखा जाए।

मीटिंग में जारी हुई गाइडलाइंस

आपको बता दें इसको लेकर निदेशालय ने पिछले हफ्ते एक मीटिंग भी बुलाई थी। इस मीटिंग के बाद फीडर स्कूलों, एमसीडी समेत सभी प्राइमरी स्कूल के लिए निदेशालय ने गाइडलाइंस जारी की है। निदेशालय का कहना है कि स्कूलों को एडमिशन प्लान बनाते समय इनका ध्यान रखना होगा। अगर एडमिशन मिलने के बाद कोई स्टूडेंट पैरंट स्कूल में एडमिशन नहीं लेता तो उसे बाद में सीट नहीं दी जाएगी। इस बात का सभी को ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post