Site icon चेतना मंच

CAA लागू होने के बाद दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, इन इलाकों पर रखी जा रही नजर

Delhi News

Delhi News

Delhi News : सोमवार (11 मार्च) को देशभर में नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसके बाद से ही पूरी दिल्ली में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। CAA के लागू होने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली के सभी संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पूरा स्टाफ सड़कों पर उतार दिया गया है। जिससे किसी भी तरह से कोई माहौल खराब होने की स्थिती न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च भी किया गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली के संवेदनशील इलाकों जैसे पुरानी दिल्ली, ओखला और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली पर ज्यादा फोक्स किया जा रहा है।

किसी की नहीं जाएगी नागरिकता

इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस अफसरों ने बताया कि CAA के नोटिफिकेशन से किसी नागरिक की नागरिकता नहीं जानी है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यानी हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसियों को भारत में रहने के लिए नागरिकता मिलेगी। यह वे अल्पसंख्यक हैं, जो 31 दिसंबर 2014 से भारत में शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व है जो इस कानून को गलत तरीके से पेश कर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इसलिए सभी संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

Delhi News

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

CAA लागू होने के बाद दिल्ली में फिर से किसी तरह की हिंसा न हो इसको लेकर दिल्ली पुलिस अफसरों ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, खासतौर पर सोशल मीडिया पर नजर बनाई गई है। इसके अलावा दिल्ली में स्थित ओखला, पुरानी दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में बड़ी तादाद में रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही इन इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, ताकि कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना हो।

भारत में आज से लागू हो गया CAA, जारी हुआ नोटिफिकेशन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version