Delhi News : राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित शब्द अपार्टमेंट में उस समय हड़कंप मच गया जब इमारत के टॉप फ्लोर पर अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि दूर से भी आसमान छूती दिखाई दे रही थीं। इस पूरी घटना से अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान, तीन लोग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से गिर गए।
बालकनी से नीचे उतरने की कर रहे थे कोशिश
बताया जा रहा है कि ये लोग आग और धुएं से घबराकर बालकनी से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आग इमारत के ऊपरी हिस्से में लगी थी, लेकिन उसने तेजी से नीचे के फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी, लेकिन गर्मी और हीटवेव के बीच ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
फायर ब्रिगेड की टीम कर रही पूरी कोशिश
वहीं अपार्टमेंट में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम पूरी कोशिश में जुटी है कि किसी की जान न जाए। इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली के भवन सुरक्षा और फायर सेफ्टी इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। Delhi News