Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर : दिल्ली यूनिवर्सिटी का होगा कायाकल्प, खुलेंगे तीन नए कैंपस

Delhi News

Delhi News

Delhi News : दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली की बड़ी खबर यह है कि देश तथा दुनिया में प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का बड़े पैमाने पर कायाकल्प किया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी को नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी को नया स्वरूप देने के काम पर 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के तीन नए कैंपस (परिसर) खोले जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की दिल्ली यूनिवर्सिटी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कायाकल्प के ऊपर 600 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है। साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। यह परियोजनाएं राजधानी के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में विकसित की जाएंगी। इनमें सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर (DU East Campus), द्वारका में पश्चिमी परिसर (DU West Campus) और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का निर्माण शामिल है।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दिल्लीवासियों और खासकर छात्रों के लिए शुरू होने वाली नई परियोजनाओं के बारे लिखते हुए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता बताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली ने शिक्षा के केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जहां पूरे भारत से छात्र आते हैं। आज के कार्यक्रम के दौरान, 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन परिवर्तनकारी परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इन पहलों का उद्देश्य एकेडमिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और छात्रों के लिए वर्ल्ड क्लास लर्निंग माहौल देना है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इन परियोजनाओं में पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक अत्याधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक और ब्लॉक शामिल है. इसके अलावा, नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की नींव रखी जाएगी, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा में उत्कृष्टता को मूर्त रूप देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये प्रयास भविष्य की पीढ़ियों को ज्ञान, नवाचार और अवसरों से सशक्त बनाकर उन्हें विकास और सीखने के लिए प्रेरित करने वाले वातावरण में पोषित करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।’

दिल्ली यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस होगा सूरजमल विहार

सूरजमल विहार में बनने वाला पूर्वी परिसर लगभग 15.25 एकड़ में फैला होगा और इसे 373 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। यह कैंपस एलएलबी, एलएलएम, और पांच वर्षीय इंटेग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम सहित अन्य कोर्सेज कराएगा। इस आधुनिक परिसर में 60 क्लासरूम, 10 ट्यूटोरियल रूम, 6 मूट कोर्ट, 4 कंप्यूटर लैब, 2 कैफेटेरिया और 2 कॉमन रूम जैसी सुविधाएं होंगी।

इस प्रकार दिल्ली यूनिवर्सिटी का वेस्ट कैंपस भी बनेगा दिल्ली के द्वारका सैक्टर 22 में बनने वाले पश्चिमी परिसर का पहला चरण 107 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इस परिसर में कुल 42 क्लासरूम, 2 मूट कोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, फैकल्टी रूम और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं होंगी। यह परिसर छात्रों को एक अत्याधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक अनुभव प्रदान करेगा। इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया कॉलिज भी खुलेगा।  नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर के नाम पर बनने वाले कॉलेज का निर्माण लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसमें 24 क्लासरूम, 8 ट्यूटोरियल रूम, 40 फैकल्टी रूम, एक कैंटीन, डिपार्टमेंट लाइब्रेरी और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यह कॉलेज क्षेत्र के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।  इस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कायाकल्प का पूरा खाका देश के सामने घोषित किया है। Delhi News

गुर्जर समाज तथा क्षेत्र का भी सम्मान बढ़ाया ग्रेटर नोएडा की लाड़ली बेटी ने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version