Site icon चेतना मंच

दिल्ली की गद्दी पर 27 साल बाद BJP का राज, कौन होगा अगला CM?

Delhi News

Delhi News

Delhi News : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद पार्टी ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का ऐलान किया है। पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, बीजेपी भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और घोटालों में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसके अलावा, कैबिनेट की पहली बैठक में केंद्रीय लेखा नियंत्रक (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

27 साल बाद दिल्ली में BJP की वापसी

बता दें कि, बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है और पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर सब्र करना पड़ा। वीरेंद्र सचदेवा ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि, दिल्ली के मतदाताओं ने बीजेपी को विकास के लिए समर्थन दिया और मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है।

दिल्ली का सीएम कौन होगा?

भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, पार्टी इस निर्णय को केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ देती है, जैसा कि अन्य राज्यों में भी देखा गया है। जानकारी के मुताबिक, शपथग्रहण समारोह 14 फरवरी के बाद हो सकता है क्योंकि PM मोदी 10 से 13 फरवरी तक विदेश दौरे पर रहेंगे। Delhi News

दिल्ली के सबसे अमीर विधायकों में इनके नाम शुमार, एक के तो अमेरिका में हैं 4 आलीशान बंगले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version