Site icon चेतना मंच

दिल्ली में बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन,संजय सिंह ने दिया जवाब

Delhi Water Crisis

Delhi Water Crisis

Delhi Water Crisis :  पानी के लिए पूरी दिल्ली में कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली में लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं, पानी के टैंकर आते ही उसे पर इस तरह कूद पड़ते हैं जैसे लूट मच गई हो। उधर भाजपा भी लगातार जल संकट के मसले पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरने पर लगी हुई है।

दिल्ली में बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन

रविवार को भी बीजेपी ने दिल्ली में 14 जगह पानी की कमी को लेकर प्रदर्शन किया था और जल बोर्ड के कार्यालय पर हमला भी किया था। आज भी बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन किया जिसमें बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी शामिल थी। बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार की काम करने की नियत नहीं है। 10 साल से केजरीवाल सरकार यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया है। दिल्ली जल बोर्ड का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर चरमराती अवस्था में है। दिल्ली में ऐसा लगता है कि गैर कानूनी टैंकर माफिया को केजरीवाल सरकार ने पूरी छूट दे रखी है । दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है, दिल्ली की जनता को पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है।

 

संजय सिंह ने कहा बीजेपी नहीं चाहती लोगों को पानी मिले

वही इन आरोपों का जवाब देते हुए आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ही नहीं चाहती है कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले । जल संकट (Delhi Water Crisis) के मसले पर भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी जानबूझकर इस मामले को तूल दे रही है और यह बीजेपी का प्रायोजित जल संकट है। उन्होंने कहा, मेरा कहना है कि बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले।

 

Delhi Water Crisis

दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार को पानी चोर बताया। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पानी की चोरी हो रही है। अरविंद केजरीवाल और उनके नेता पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं । अगर चोरी कालाबाजारी और लीकेज बंद हो जाए तो दिल्ली को पानी मिलेगा । दिल्ली भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार का विरोध किया ।आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के खिलाफ रविवार को भी मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और दूसरे पार्टी नेताओं में पानी की कमी को लेकर 14 जगह पर विरोध प्रदर्शन किया था । साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर भी जमकर हंगामा किया था। बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की गई।Delhi Water Crisis

पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा,पांच लोगों की मौत,बढ़ सकता है आंकड़ा

Exit mobile version