Site icon चेतना मंच

दिल्ली में होने वाले CUET UG परीक्षा में नया अपडेट, अब इस दिन होगी आयोजित

CUET UG 2024

CUET UG 2024

CUET UG 2024 : CUET UG 2024 की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए परीक्षा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है। जिसके अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की कि जो उम्मीदवार 16, 17 और 18 मई को दिल्ली में अंडर ग्रेजुएट या CUET UG 2024 परीक्षा के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें उन्हें नया परीक्षा केंद्र लिखा हुआ मिलेगा।

इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

आपको बता दें ये घोषणा सीयूईटी (यूजी) परीक्षा के एक दिन बाद आई, जोकि दिल्ली में 15 मई को होने वाली थी। हालांकि, एनटीए की ओर से कुछ वजहों से इसे स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद स्थगित की गई परीक्षा अब 29 मई 2024 को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। NTA ने दिल्ली केंद्रों पर परीक्षा आखिरी समय पर रद्द की थी जिसके कारण छात्रों, अभिभावकों और अन्य लोगों ने इसकी आलोचना की थी। वहीं एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, “उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अप्रत्याशित प्रशासनिक कारणों से, दिल्ली में परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं. 16, 17 और 18 मई, 2024 को दिल्ली में CUET (UG) -2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नया एडमिट कॉर्ड डाउनलोड करना होगा।

इसमें आगे कहा गया, “यह अपडेट केवल 16, 17 और 18 मई, 2024 को दिल्ली में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों पर लागू होता है। दिल्ली के बाहर के केंद्रों पर परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों पर इसका कोई असर नहीं होंगे।” एजेंसी ने यह भी बताया कि 21, 22 और 24 मई 2024 को आयोजित होने वाली सीबीटी मोड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे।

जारी किया गया नया नोटिफिकेशन

आपको बता दें कि NTA ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि किन्हीं कारणों के चलते परीक्षण के पेपर जो पहले 15 मई, 2024 को निर्धारित किए गए थे, उसे स्थगित कर दिया गए हैं। ये परीक्षा सिर्फ दिल्ली केंद्रों पर स्थगित की गई थी। दिल्ली सेंटर पर होने वाली CUET(UG) परीक्षा के लिए NTA ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें एजेंसी ने कहा कि जो उम्मीदवार 16, 17 और 18 मई 2024 को दिल्ली में परीक्षा देंगे उन्हें संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बड़ी खबर : ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version