Site icon चेतना मंच

कांग्रेस ने CM आतिशी के सामने अलका लांबा को उतारा, 28 नाम फाइनल

aatishi-alka

aatishi-alka

Delhi Election 2025 : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है और अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई थी। जिसमें दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट के लिए 35 सीटों पर चर्चा की गई। जिसमें से 28 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं। यह कांग्रेस द्वारा जारी दूसरी लिस्ट है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने आप नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा है।

सीएम के सामने अलका लांबा को उतारा

इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले दो नेताओं के सीट भी घोषित कर दिए गए हैं। इसमें आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत दोनों आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं। दोनों नेताओं ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया था, और अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सीट निर्धारित कर दिया गया है। इस बैठक में ही दिल्ली की सीएम आतिशी के सामने कालकाजी सीट से अलका लांबा का नाम तय किया गया। वहीं कांग्रेस ने सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम फाइनल किया है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतरने के लिए टिकट दिया था। Delhi Election 2025

चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती

हालांकि दिल्ली में आप की सरकार है और वह तरह तरह के प्रलोभन भी समय समय पर जनता को देती रहती है। दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी बूथ स्तर पर काम करने में जुटी हुई है। सोमवार 23 दिसंबर को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए, जिन्हें पूरा किया जा सके। कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती है। वो वादे बिल्कुल न किए जाएं जो पूरे ही नहीं किए जा सकते हैं।

धक्का-मुक्की में घायल सांसद प्रताप सारंगी व मुकेश राजपूत नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version